#IndianCorona – रेलवे ने लंबी दूरी की 28 ट्रेनों को किया रद्द: पढ़ें पूरी लिस्ट

0
213

दिल्ली | देशभर में कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से साथ फैल रहा है. इसकी वजह से जहां रोजाना हजारों लोगों की जान जा रही है तो वहीं कोरोना के नए मामले चार लाख को पार जा रहे हैं. कोरोना के प्रसार को लेकर लगाई गई रोकथाम का असर अभी तक कुछ खास नहीं दिख रहा है. इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है. इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है. यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी.

यह भी पढ़े – मध्यप्रदेश में लॉकडाउन घोष‍ित, CM ने कहा, ’15 मई तक सबकुछ रहेगा बंद ‘

रद्द की गई ट्रेनों में नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी स्पेशल और नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी स्पेशल शामिल हैं. इन्हें 9 मई से अगले आदेश तक रद्द किया गया है. इसी तरह नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी स्पेशल 10 मई से और नई दिल्ली-उना जनशताब्दी स्पेशल 9 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी.

यह भी पढ़े – जिलों को जरूरत  के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सभी प्रबन्ध : मुख्यमंत्री

दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस भी रद्द

रेलवे ने बताया कि निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो स्पेशल 10 मई से और सराय रोहिल्ला-जम्मू दुरंतो स्पेशल 9 मई से अगले आदेश तक कैंसल रहेगी. निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी स्पेशल 12 मई से और नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी स्पेशल 11 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. दिल्ली-कटरा वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 9 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है. कोरोना काल में रेग्युलर ट्रेनों का परिचालन बंद है लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.

गौरतलब है कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के देश में रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं. बीते 24 घंटे में 4 लाख 12 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से 24 घंटे के अंदर नए केस और मौत की यह सर्वाधिक संख्या है. भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 हो गई है.

यह भी पढ़े – वैक्सीनेशन की रफ्तार में न हो रुकावट: महामारी का जायजा लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here