सपा-बसपा-कांग्रेस के जहरीले कॉकटेल से मुक्त है यूपी – ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा

0
486

द लीडर हिंदी, लखनऊ | ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को बरेली के नवाबगंज में प्रबुद्ध सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले भाजपा के गरीब कल्याण के एजेंडे का मजाक बनाया जाता था। उन्होंने विपक्षी दल पर जमकर वार किया और अपनी पार्टी और योगी आदित्यनाथ समेत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।

ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने क्या कहा ?

श्रीकांत शर्मा ने आगे कहा कि “गरीब का घर अंधेरे और धुएं में था, पक्की छत और शौचालय तो सपना था। इलाज तो दूर की बात थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों का हक मारने वाली सरकारों को आइना दिखाया, गरीबों को उनका हक दिलाया। 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो प्रदेश को लूटने वाली सपा-बसपा और कांग्रेस के जहरीले कॉकटेल से यूपी मुक्त हुआ।


यह भी पढ़े-वसीम रिजवी द्वारा संशोधित कुरान पर रोक की याचिका खारिज, सुप्रीमकोर्ट जाएगी रजा एकेडमी


मोदी जी ने खत्म किया बिचौलिया राज 

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जब जनधन के खाते खुलवाए तो विपक्षी दल मजाक उड़ाते थे। अब जब गरीबों को योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ सीधे उनके खाते में मिल रहा है तो सबके मुंह बंद हैं। हमने योजनाओं में बिचौलियों की सेंधमारी जनधन खातों से ही रोक दी।

योजनाओं में अब नहीं होती लीकेज, सीधे जनधन खाते में लाभ

उन्होंने कहा कि पहले पार्टियों के नेता केवल मंच से वादे करते थे और चुनाव में वोट लेकर भूल जाते थे। 2014 के बाद से परिदृश्य बदला है। बीजेपी की सरकार ने जो कहा वो किया है। मोदी जी ने गरीबों के कल्याण के लिए सुविधाओं का बास्केट दिया है। केंद्र व प्रदेश की पूर्ण बहुमत की सरकार ने गरीब कल्याण के संकल्प को नीचे तक चरितार्थ किया है। आज गरीब को पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, शौचालय, गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि और इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ सीधे मिल रहा है। कोविड में विपक्ष ने फैलाया भ्रम, वैक्सीन पर किया गुमराह

कोविड में विपक्ष ने फैलाया भ्रम, वैक्सीन पर किया गुमराह 

कहा कि कोविड आया तो विपक्षियों ने इसे बीजेपी की बीमारी बताकर पल्ला झाड़ लिया। पहली लहर में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बेहतर प्रबंधन से हमने इस पर आसानी से काबू पा लिया। दूसरी लहर से पहले हमारे वैज्ञानिकों ने टीका बना लिया तब भी विपक्षियों ने इसे बीजेपी की वैक्सीन बताकर हमारे वैज्ञानिकों का अपमान किया, वैक्सीन के प्रति लोगों में भ्रम फैलाया।


यह भी पढ़े-आला हजरत की दरगाह से उठी साबिया के इंसाफ की आवाज, बरेली में टीटीएस का प्रोटेस्ट


लोगों को टीका न लग सके इसके लिए हर जतन किया। नतीजा यह रहा कि दूसरी लहर में टीके के भ्रम के कारण मौतें हुईं।उन्होंने कहा कि जिन लोगों को एक भी टीका लग गया उनपर कोरोना का असर कम रहा लेकिन सपा-बसपा और कांग्रेस के नेताओं के दुष्प्रचार ने लोगों को मौत के मुंह में धकेला।

प्रदेश में 14.81 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन

कोरोना से बचाव के लिये मोदी सरकार सबको मुफ्त टीका लगा रही है। आज देश में 70 करोड़ व यूपी में 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। कोरोना की विभीषिका में हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देश व प्रदेशवासियों की मदद के लिए जुटे रहे। आज प्रदेश के 14.81 करोड़ लोगों को केंद्र व राज्य के सहयोग से पूरे महीने का राशन मुफ्त मिल रहा है। यूपी इकलौता राज्य है जहां 15 दिन का राशन केंद्र व 15 दिन के राशन की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है।

वादा निभाना हमें आता है

हम वादा करके भूल जाने वालों में नहीं हैं, पहले हमारे संकल्पों पर मजाक उड़ाया जाता था। विपक्षी कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे डेट नहीं बताएंगे। जब राम मंदिर का भव्य निर्माण शुरू हो गया तो अब सबकी बोलती बंद है। कश्मीर से 370 व 35 ए की समाप्ति के बारे में सोचने भर से हंगामा हो जाता था। मोदी जी ने 70 साल की इस समस्या का समाधान 7 मिनट में कर दिया।

पहले यूपी में गुंडा व माफियाओं का राज होता था, ये सरकारी गाड़ियों में बैठकर घूमते थे। जनता का उत्पीड़न करते थे, हमें अपने पर्व व त्योहार भी सार्वजनिक रूप से मनाने में दिक्कतें आती थीं। आज हमारे धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व के केंद्रों काशी, विंध्याचल, अयोध्या, प्रयागराज और मथुरा के पुराने गौरव को लौटाने का काम भाजपा की सरकार कर रही है। हम उल्लास के साथ अपने धार्मिक त्योहार मनाते हैं, सरकार भी उसमें शरीक होती है।

पिछली सरकार प्रदेश में 16000 MW बिजली की आपूर्ति पर ही बोल जाती थी। आज PM श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी सरकार पिछली सरकार से 9000 MW ज्यादा बिजली की आपूर्ति प्रतिदिन सुनिश्चित कर रही है।

हम गरीब उपभोक्ताओं को ₹ 7.55 की बिजली के पहले 100 यूनिट ₹ 3  की दर से दे रहे हैं। किसानों को यही बिजली फिक्स दर पर ₹170  प्रति हॉर्स पावर की बहुत ही सस्ती कीमत पर दी जा रही है। हम शहर और गांव का भेदभाव भी जल्द ही खत्म करने वाले हैं। सबको 24 घंटे निर्बाध बिजली, पर्याप्त बिजली और सस्ती बिजली देने का संकल्प हमने लिया है। इसे हम प्रदेशवासियों के सहयोग से चरित्रार्थ भी करेंगे।

उन्होंने कार्यक्रम में दिवंगत विधायक स्व. केसर सिंह गंगवार जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार व जिलाध्यक्ष श्री पवन शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।


यह भी पढ़े-पश्चिम बंगाल उपचुनाव : BJP की प्रियंका टिबरेवाल भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी को देंगी टक्कर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here