वसीम रिज़वी के संशोधित कुरान की प्रतियां ज़ब्त किए जाने वाली याचिका खारिज, सुप्रीमकोर्ट जाएगी रज़ा एकेडमी

द लीडर : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के संशोधित कुरान की प्रतियां जब्त किए जाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. इस बुनियाद पर कि इस मसले को उठाने में कोई जन-हित (Public Interest) शामिल नहीं है. (High Court Raza Academy)

रिजवी ने कुरान की 26 आयतें हटाकर एक संशोधित कुरान प्रकाशित कराई है. इसी पर रोक के लिए मुंबई की रजा एकेडमी हाईकोर्ट पहुंचीं. अपनी याचिका में एकेडमी ने रिजवी की गिरफ्तारी के आदेश की मांग भी उठाई थी. लेकिन अदालत ने पब्लिक इंटरेस्ट के आधार पर इसे पर निरस्त कर दिया है.

रजा एकेडमी ने नामूसे रिसालत बिल को लेकर मुहिम चला रखी है. जिसमें नबी की शान में गुस्ताखी या किसी दूसरे मजहब के रहनुमा के खिलाफ होने वाली गलतबयानी पर सख्त कानून बनाए जाने की मांग की जा रही है.


इसे भी पढ़ें –आला हजरत की दरगाह से उठी साबिया के इंसाफ की आवाज, बरेली में टीटीएस का प्रोटेस्ट


 

पिछले दिनों ही दरगाह आला हजरत परिसर में नबीरे आला हजरत मौलाना तौसीफ रजा के साथ उलमा की एक बैठक हुई थी. जिसमें हेट स्पीच पर कड़े कानून की मांग पर सहमति बनी. (High Court Raza Academy)

इसी बैठक में वसीम रिजवी का मुद्​दा भी उठा था. चूंकि वसीम रिजवी ने कुरान को चैलेंज किया. इस तर्क के साथ कि 26 आयतें कट्टरता और चरमपंथ को बढ़ावा देने वाली हैं. इन आयतों को कुरान से हटाए जाने का मसला लेकर रिजवी सुप्रीमकोर्ट तक गए. जहां सर्वोच्च अदालत ने न सिर्फ उन्हें फटकार लगाई. बल्कि 50 हजार का जुर्माना भी लगाया था.

इसी बीच वसीम रिजवी के वीडियो सामने आए. जिससे कुरान को लेकर गलतबयानी का आरोप है. इसको लेकर वसीम पर एफआइआर भी दर्ज हुईं. एकेडमी ने भी मुंबई में वसीम के खिलाफ एक एफआइआर कराई थी. दरगाह की बैठक के बाद ही रजा एकेडमी वसीम का मामले में हाईकोर्ट पहुंची थीं.

अकेडमी के अध्यक्ष सईद नूरी ने कहा कि वसीम द्वारा संशोधित कुरान पर रोक लगाने, बांटी गईं प्रतियां जब्त कराने को लेकर हम सुप्रीमकोर्ट जाएंगे. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जनहित का मुद्​दा न होने के ग्राउंड पर याचिका खारिज की है. मैं अचंभित हूं, क्योंकि इससे करोड़ों मुसलमानों की भावनाएं जुड़ी हैं. (High Court Raza Academy)

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…