बंगाल में ‘ब्लड दो वैक्सीन लगवाओ’ अभियान शुरू, ब्लड बैंकों में खून की है भारी कमी

0
241

द लीडर हिंदी, लखनऊ | पश्चिम बंगाल में ब्लड डोनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की गई है. अस्पतालों और ब्लड डोनेशन ऑर्गनाइजेश ने रक्त दान करो और बदले में कोरोना वैक्सीनेशन स्लॉट की गांरटी पाओ अभियान शुरू किया है.

एएमआरआई अस्पताल के ग्रुप सीईओ रूपक बरुआ ने कहा कि कोरोना महामारी शुरू होने के बाद पिछले साल से ही प्राइवेट अस्पतालों में ब्लड की भारी कमी देखी जा रही है.

यह भी पढ़े – एंटीलिया केस: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा गिरफ्तार

सभी ब्लड बैंक पूरी तरह से खाली हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि महामारी की वजह से रक्तदान शिवर नहीं लगाए जा सके इसीलिए अस्पतालों में ब्लड की कमी हो गई है.

रूपक बरुआ ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की एक भी खुराक लेने के 14 दिन तक रक्त दान नहीं किया जा सकता है. ब्लड डोनेशन न करने की ये भी एक बड़ी वजह है.

यह भी पढ़े – CBSE ने बताया कैसे तय होंगे 12वीं कक्षा के नतीजे, जानिए कब आएगा परिणाम

‘खून दो और वैक्सीनेशन स्लॉट पाओ’

ब्लड की किल्लत के बीच ब्लड डोनर को प्रोत्साहित करने के लिए ‘खून दो और वैक्सीनेशन स्लॉट पाओ’ की खास पहल की गई है.

रूपक बरुआ ने कहा कि इस पहल को जमीन पर उतारने के लिए टेक्नो इंडिया दामा अस्पताल ने एक नॉन प्रोफिटेबल संस्था के साथ करार किया है.

यह भी पढ़े – यूपी : जहरीली शराब से बीमार होने वालों को तत्काल इलाज देने की तैयारी,पांच विशेषज्ञों की कमेटी गठित

यह एनजीओ लोगों को टाटा मेडिकल सेंटर में कैंसर रोगियों के लिए रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करता है. बदले में डोनर्स को वैक्सीन स्लॉट का आश्वासन दिया जाता है.

महामारी के बीच लोग वैक्सीन स्लॉट देख रहे हैं, वहीं अस्पतालों को ब्लड की सख्त जरूरत है. इसीलिए इस पहल की शुरुआत की गई है.

प्रोजेक्ट लाइफ फोर्स के सह-संस्थापक प्रणब बेदी ने कहा कि जो लोग ब्लड डोनेशन के लिए अस्पताल नहीं जाना चाहते हैं, उनके लिए दो बसें शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूम रही हैं. लोग वहां की ब्लड डोनेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े – बादल फटने से नेपाल में आई बाढ़, तीन भारतीय समेत 23 लोग लापता

ब्लड देने के तीन दिन बाद लगेगी वैक्सीन

उन्होंने कहा कि जो लोग भी इस पहल के तहत ब्लड डोनेट करते हैं उनको तीन के भीतर वैक्सीन लगाने के लिए स्लॉट मिलेगा.

उन्होंने बताया कि रक्त दान करने वाले लोग उसी दिन टीका नहीं लगवा सकते इसीलिए तीन दिन के भीतर उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी.

मेडिकल बैंक के सचिव डी आशीष का कहना है कि पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के तटीय जिलों में ब्लड की काफी कमी है. दरअसल फिलहाल रक्तदान के लिए काफी कम शिविर लगाए जा रहे हैं. इसीलिए इस तरह की पहल की गई है.

यह भी पढ़े – बीजेपी छोड़कर TMC में शामिल हुए मुकुल रॉय की सुरक्षा वापस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here