द लीडर हिंदी, पटना। आंख की रोशनी से लेकर मरीजों की जान तक ले लेने वाले ब्लैक फंगस के 3 मरीजों का इलाज पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में किया गया है।
नाक के जरिए ब्लैक फंगस को निकाला
बिहार में ऐसा पहली बार है, जब बिना ऑपरेशन किए नाक के रास्ते डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस को मरीज के ब्रेन से निकाल दिया है। तीनों मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
यह भी पढ़े: बंगाल में ‘ब्लड दो वैक्सीन लगवाओ’ अभियान शुरू, ब्लड बैंकों में खून की है भारी कमी
ब्रेन सर्जरी का यह तरीका काफी सफल
IGIMS के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि, ब्रेन सर्जरी का यह तरीका काफी सफल रहा है। इसमें मरीज तेजी से रिकवर हुए हैं। इससे पहले IGIMS में ब्रेन की कई ओपन सर्जरी की गई हैं, लेकिन यह इंडोस्कोपी की अपेक्षा जटिल होती है।
3 घंटे तक चला ऑपरेशन
IGIMS के ENT विभाग के HOD डॉ. राकेश सिंह बताते हैं कि, नाक के रास्ते ब्रेन की सर्जरी कर फंगस को निकालना जटिल होता है। ब्रेन के फ्रंटल लोब में फैले फंगस को नाक के रास्ते सर्जरी से निकाला गया है।
यह भी पढ़े: CBSE ने बताया कैसे तय होंगे 12वीं कक्षा के नतीजे, जानिए कब आएगा परिणाम
एक मरीज में कम से कम 3 घंटे का समय लगता है। इसमें नाक के रास्ते ब्रेन के उस हिस्से में जाते हैं, जहां फंगस जाल बनाता है। जिन तीन मरीजों की सर्जरी इस विधि से की गई है उनके अंदर संक्रमण का फैलाव ज्यादा हो गया था।
एक मरीज की आंखों की रोशनी गई
IGIMS में एक ऐसे मरीज की नाक के रास्ते ब्रेन की सर्जरी की गई है, जिसके आधे ब्रेन में ब्लैक फंगस पूरी तरह से जाल बना चुका था। आंखों में अटैक करने के बाद फंगस दिमाग के फ्रंटल लोब तक पहुंच गया था। मरीज की सर्जरी कर ब्रेन के आधे हिस्से में फैल चुके फंगस को निकाला गया है।
यह भी पढ़े: यूपी : जहरीली शराब से बीमार होने वालों को तत्काल इलाज देने की तैयारी,पांच विशेषज्ञों की कमेटी गठित
मरीज खतरे से बाहर
इस मरीज की आंखों की रोशनी नहीं बच पाई है, लेकिन आंख नहीं निकालनी पड़ी है। डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन में ब्रेन से ब्लैक फंगस को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। इससे मरीज अब खतरे से बाहर है।
26 दिन में 124 सर्जरी का रिकॉर्ड
IGIMS के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि ब्लैक फंगस के कई जटिल ऑपरेशन अब तक किए गए हैं। हमारे डॉक्टरों ने 26 दिनों में 124 से अधिक सर्जरी कर रिकॉर्ड बनाया है। इसमें कई मरीजों के दिमाग में फंगस बड़ा जाल बना चुका था।
यह भी पढ़े: अयोध्या जमीन खरीद विवाद पर साक्षी महाराज का बयान- आरोप लगाने वाले पर्ची दिखाकर चंदे का पैसा ले सकते हैं वापस
ब्लैक फंगस के इलाज में पूरी टीम कर रही काम
ऐसे में ब्रेन की सर्जरी थोड़ी मुश्किल हो जाती है, लेकिन हमने वो कर दिखाया है। डॉ. मंडल का कहना है कि, ब्लैक फंगस के इलाज में पूरी टीम काम कर रही है। इसके ऑपरेशन में ENT और EYE के साथ न्यूरो के डॉक्टरों की पूरी टीम लगी है।