CBSE ने बताया कैसे तय होंगे 12वीं कक्षा के नतीजे, जानिए कब आएगा परिणाम

0
241

द लीडर हिंदी, लखनऊ | गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कक्षा बारहवीं परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई।

क्या है रिजल्ट का फॉर्मूला

10वीं से 30 फीसदी (टॉप तीन विषय, जिनमें सबसे ज्यादा नंबर आए हों) 11वीं से 30 फीसदी (टॉप तीन विषय, जिनमें सबसे ज्यादा नंबर आए हों) और 12वीं प्री बोर्ड से 40 फीसदी अंक मिलेंगे. (टॉप तीन विषय, जिनमें सबसे ज्यादा नंबर आए हों)

ये भी पढ़ें – देश के किन राज्यों में कब से खुलेंगे स्कूल – कॉलेज? यहां पढ़ें डिटेल्स

ये भी पढ़ें – UP : सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट, कमेंट करने पर एक साल में 366 मुकदमें

30:30:40 फॉर्मूले के पक्ष में है पैनल

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीएसई द्वारा गठित समिति 30:30:40 फॉर्मूले के तहत कक्षा बारहवीं का परिणाम तैयार करने के पक्ष में है।

यानी सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड के परिणामों के लिए कक्षा 10वीं के अंतिम परिणाम का 30 फीसदी + कक्षा 11वीं के अंतिम परिणाम का 30 फीसदी + कक्षा 12 प्री-बोर्ड परिणाम का 40 फीसदी लेगी।

प्रत्येक स्कूल को तीनों परीक्षाओं में प्राप्त छात्रों के अंकों पर विचार करने के लिए एक परिणाम समिति बनानी होगी, जिसे सीबीएसई की मॉडरेशन कमेटी द्वारा जांचा जाएगा।

ये भी पढ़ें – #CoronaVirus: दूसरी लहर का कहर, अर्थव्यवस्था पर 2 लाख करोड़ का असर

31 जुलाई तक आएगा परिणाम

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया कि सीबीएसई द्वारा 31 जुलाई तक कक्षा बारहवीं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के बारे में शिकायत को दूर करने के लिए एक तंत्र होना चाहिए। इस पर अटॉर्नी जनरल ने कहा कि वह अधिकारियों से सलाह लेंगे।

ये भी पढ़ें – देश में घटा संक्रमण, 24 घंटे में 67,208 नए मामले, 2330 की मौत

परिणाम से असंतुष्ट होने पर दे सकेंगे परीक्षा

अटॉनर्नी जनरल ने यह भी कहा कि जो छात्र वर्तमान तंत्र के माध्यम से अंक / ग्रेडिंग से संतुष्ट नहीं हैं, वे शारीरिक परीक्षाओं में शामिल होकर अपने परिणाम को बेहतर कर सकते हैं या अपने अंकों में सुधार कर सकते हैं।

क्या कहा अटॉर्नी जनरल ने

12वीं में नंबर देने को लेकर सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने कहा कि इस तरह की स्थिति पहले कभी नहीं आई.

उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने 10वीं, 11वीं और 12वीं प्री बोर्ड के रिजल्ट को लिया है.10 वी के 5 विषय में से 3 विषय के सबसे अच्छे मार्क्स लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें – Haj 2021 : 24 घंटे के अंदर सऊदी के 4.50 लाख नागरिकों ने किए हज आवेदन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here