देश में घटा संक्रमण, 24 घंटे में 67,208 नए मामले, 2330 की मौत

0
282

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में बीते हफ्ते से लगातार एक लाख से कम कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 67,208 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 2330 मरीजों की मौत हो गई.

यह भी पढ़े: Haj 2021 : 24 घंटे के अंदर सऊदी के 4.50 लाख नागरिकों ने किए हज आवेदन

देश में रिकवरी रेट 95.93% पहुंचा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर नए मामलों की तुलना में बहुत अधिक है. इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 95.93% पहुंच गया है.

24 घंटे में 1.03 लाख मरीज कोरोना से ठीक

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 1,03,570 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. भारत में फिलहाल 8 लाख 26 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं, जो 71 दिनों में सबसे कम हैं.

यह भी पढ़े:  हाथरस कांड : मथुरा की अदालत ने पत्रकार सिद्​दीकी कप्पन के खिलाफ लगे शांति भंग के आरोप रद किए

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस– 67,208
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 1,03,570
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें– 2,330
देश में संक्रमितों का आंकड़ा- 2,97,00,313
अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,84,91,670
कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा- 3,81,903
भारत में कुल एक्टिव केस- 8,26,740
कुल वैक्सीनेशन – 26,55,19,251

पांच राज्यों से 71.11% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले तमिलनाडु से 19.74% मामले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 2330 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. जिसमें सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र (1,236) में हुई हैं. जबकि तमिलनाडु में एक दिन में 270 मरीजों की मौत हुई है.

यह भी पढ़े:  चारधाम यात्रा की तैयारियों से हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं सरकार से दोबारा शपथपत्र मांगा, कहा- कुम्भ जैसा हाल न हो यात्रा का

इन 5 राज्यों में सबसे अधिक नए केस

केरल- 13,270 केस
तमिलनाडु– 10,448 केस
महाराष्ट्र– 10,107 केस
कर्नाटक- 7,345 केस
आंध्र प्रदेश- 6,617 केस

दिल्ली में थमी कोरोना संक्रमण की रफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 212 नए मामले सामने आए और 25 कोविड मरीजों ने दम तोड़ दियाय राष्ट्रीय में संक्रमण दर गिरकर 0.27 फीसदी हो गई है.

यह भी पढ़े:  महाराष्ट्र के ‘जलगांव केले’ के दीवाने हुए दुबई वाले, जानिए इस साल कितना हुआ एक्सपोर्ट ?

दिल्ली में 14 लाख से अधिक मरीज रिकवर

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण से अब तक कुल 24,876 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 14,31,710 हो गई है. दिल्ली में 14 लाख से अधिक मरीज रिकवर हो चुके हैं.

कोरोना की दूसरी लहर में गई 730 डॉक्टरों की जान

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान अब तक देश में 730 डॉक्टरों की मौत हुई है. आईएमए के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इनमें सबसे ज्यादा बिहार में 115, दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79 और पश्चिम बंगाल में 62 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है. IMA के आंकड़ों की मानें तो देश के 25 राज्यों में इन डॉक्टरों की मौत हुई है.

यह भी पढ़े:  VivaTech: पीएम मोदी ने बताई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की उपलब्धियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here