#CoronaVirus: दूसरी लहर से भयंकर स्थिति, 24 घंटे में एक लाख से ज्‍यादा केस

0
235

नई दिल्ली। एक के बाद एक लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. जिससे हर कोई सहमा हुआ है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे है. देशभर में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के एक लाख तीन हजार 558 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 478 लोगों की मौत हो गई.

तेजी से फैल रही कोरोना की दूसरी लहर 

देश में पहली लहर के मुकाबले कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढकर एक करोड़ 25 लाख 89 हजार 67 हो गई है. जबकि अब तक एक लाख 65 हजार 101 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: ‘जानलेवा’ हुई दूसरी लहर, कोरोना की चपेट में कई हस्तियां 

दिन-ब-दिन बढ़ रहे एक्टिव केस

देश में दिन पर दिन एक्टिव केस बढ़ रहे हैं, जिनकी संख्या अब 7 लाख 41 हजार 830 हो गई है. वहीं कोरोना से 52 हजार 847 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ 16 लाख 82 हजार 136 हो गई है.

देश में कुल संक्रमित मामलों में 91 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी 10 राज्यों की है. और इन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा मौत भी हुई हैं. ये राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल हैं.

यह भी पढ़े: इंडोनेशिया में बाढ़ व भूस्खलन से 75 मरे, हजारों बेघर 

दिल्ली में कोरोना से हाल बेहाल

दिल्ली में कोरोना के 4,033 नए मामले सामने आए, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है. राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,76,414 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 11,081 हो गई.

मध्य प्रदेश में 3,178 नए मामले

मध्य प्रदेश में संक्रमण के 3,178 नए मामले सामने आए. प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,06851 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 मौत हुईं. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,040 हो गयी है.

यह भी पढ़े: नक्सली हमला: शहीद जवानों के परिजनों के साथ यूपी सरकार 

कर्नाटक में दूसरी लहर बेकाबू

कर्नाटक में कोरोना के 4,553 नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से और 15 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,15,155 हो गए और कुल मृतक संख्या 12,625 हो गई. राज्य में 39,092 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिनमें 331 आईसीयू में भर्ती हैं. बेंगलुरु शहरी जिले में संक्रमण के 2,787 नए मामले सामने आए और आठ मौतें हुईं. शहर में अब संक्रमण के कुल मामले 4,47,031 हो गए हैं.

यह भी पढ़े: नक्सली हमला: शहीद जवानों के परिजनों के साथ यूपी सरकार 

कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगातार अपने हाथों को धोएं और मास्क के साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here