तालीबान का सफाया जारी, हवाई हमला, 157 मारे

0
409

 

काबुल
अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज की वापसी के लिए बढ़ते दबाव के बीच अफ़ग़ान सेना ने अमेरिकी फौज की मदद से तालिबान की कमर तोड़नी शरू कर दी है। एक दिन पहले दो जगह तालिबान कैम्प नष्ट करने के बाद अब हवाई हमले भी शुरू हो गए हैं। जिसमें एक तालिबान कमांडर समेत 157 तालबनियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।

अफ़ग़ान सेना ने कंधार प्रांत में छिपे तालिबानी आतंकियों पर हवाई हमला किया। इस कार्रवाई में कम से कम 82 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि सरकारी सूत्रों से हुई है। सेना द्वारा अन्य प्रांतों में भी कार्रवाई की गई है। जिसमें कुल 75 आतंकियों को मार गिराया गया है। सेना की इस कार्रवाई में तालिबान का प्रमुख कमांडर भी मारा गया है।
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अरगंडब जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार की रात को तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में तालिबान के प्रमुख कमांडर सरहदी समेत 82 आतंकियों को मार दिया गया है। इसके अलावा उनके 2 टैंक और कई वाहन भी तबाह कर दिये हैं। हालांकि प्रवक्ता ने इस हमले में सुरक्षाकर्मियों के घायल होने या मारे जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी और कहा कि तालिबान प्रभावित जिलों में अब भी आतंकियों के सफाये का अभियान जारी है।
वहीं कंधार प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबानी आतंकवादियों ने इन हवाई हमलों पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। इससे पहले भी अफगानिस्तान में सेना ने तालिबान आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके प्रमुख कमांडर समेत 35 आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना ने ये कार्रवाई उस वक्त की थी जब आतंकियों ने अफगानिस्तान के स्वाधीनता दिवस के दिन ही हमला कर दिया था और इसमें 66 लोग घायल हो थे।

सेना पर कार बम से हमला

इस बीच सेना के हवाले से रायटर की खबर है कि राजधानी काबुल से कुछ दूर पघमान में तालिबान ने एक कार बम विस्फोट कर कम से कम 3 जवानों की हत्या कर दी और 12 घायल हुए हैं। इस हमले के बारे में तालिबान का दावा है कि सेना के 45 जवान मारे गए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here