Terrorist Attack: पुंछ में आंतकियों ने अंधाधुंध बरसाई गोलियां, दहशतगर्दों की तलाश तेज

0
15

द लीडर हिंदी: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के एक काफिले पर हमला कर दिया. जिसमें एक जवान शहीद हो गया.जबकि चार अन्य सैनिक घायल हो गए. घायलों में एक सैनिक की भी हालत गंभीर हो गई.वही इस बीच सेना ने आतंकियों के खिलाफ अपना तलाशी अभियान तेज कर दिया है.इस घटना के बाद दहशतगर्दों की तलाश तेज कर दी गई है. सुरनकोट व मेंढर के 20 किलोमीटर तक क्षेत्र में घेराबंदी की गई है. रविवार को दूसरे दिन तलाशी अभियान जारी है. आतंकियों की खोज के लिए ड्रोन व अन्य उपकरणों की भी मदद ली जा रही है.

वही सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है. इलाके में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी के एक हजार से अधिक जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है. बता दें आतंकियों ने वायुसेना के वाहनों पर घात लगाकर हमला किया है. आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षा बल आधुनिक हथियारों और उपकरणों के साथ सर्च ऑपरेशन में जुट गए हैं. इसके साथ जिले के प्रवेशद्वार भींबर गली से लेकर पुंछ तक और जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष नाके लगाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है. वाहनों में सवार लोगों के पहचान पत्रों की जांच करने के बाद ही उन्हें आगे भेजा जा रहा है.

हमले में घायल जवानों को सीने, सिर और गर्दन पर लगीं गोलियां
बता दें आतंकी हमले में घायल जवानों को सीने, सिर व गर्दन पर गोलियां लगी हैं. इससे यह लगता है कि आतंकियों ने बिल्कुल सामने से वाहन को घेरकर गोलियां बरसाईं हैं. बलिदानी जवान विक्की पहाड़े को सीने व सिर पर गोलियां लगी थीं.इसके साथ ही बासु को गर्दन व सीने पर दो गोलियां लगी हैं. बीके सिंह को भी सीने पर गोली के घाव हैं। ढाबी के दाहिने बाजू पर गोली लगी है. दो अन्य स्पिलिंटर लगने से घायल हुए हैं.

पुंछ में फिर घात लगा हमला
बता दें पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम लगभग सवा छह बजे घात लगाकर एयरफोर्स के काफिले पर आतंकियों की तरफ से किए गए हमले में एक जवान बलिदान हो गए। चार अन्य घायल हैं. काफिले में शामिल दो वाहनों में से एक को आतंकियों ने निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस मामले पर एयरफोर्स के प्रवक्ता ने एक्स पर कहा कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एयरफोर्स के पांच जवान घायल हुए. इन्हें नजदीक के अस्पताल में भेजा गया. इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया. स्थानीय सैन्य इकाइयों की तरफ से इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबीक घात लगाए आतंकियों ने सैन्य वाहनों पर शाहसितार के पास हमला किया. एयरफोर्स के दो वाहन सुरनकोट इलाके के सनई टॉप लौट रहे थे. यहां पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने वाहनों के पहुंचते ही एक वाहन को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की. वाहन के शीशे पर 14 से 15 गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं.हमले में पांच जवान घायल हो गए. इन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल भेजा गया. घायलों में दो की हालत गंभीर थी, जिनमें एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है. अंधेरा होने की वजह से सुरक्षाबलों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पूरे इलाके को घेर रखा है.