बरेली में आज दो दिवसीय कैरम प्रतियोगिता में बनेगा ज़िला का चैंपियन

0
18

द लीडर हिंदी: कुछ महीने बाद कानपुर में कैरम स्टेट चैंपियनशिप होनी है. उसमें बरेली से कौन सा कैरम मास्टर भाग लेगा. इसके लिए पुराना शहर के काजी टोला में ज़िला कैरम रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट का समापन आज रविवार को होगा. साथ ही यह फैसला हो जाएगा कि कौन चैंपियन बनकर स्टेट टूर्नामेंट खेलेगा.आज उन खिलाड़ीयो का नाम तय होगा. दो दिवसीय ज़िला कैरम रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन पुराने शहर के काज़ी टोला में किया जा रहा है. शनिवार को टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हो गया. जिसमे कई कैरम के दिग्गज खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं.

कैरम एसोसिएशन के ज़िला सचिव अतीकुर्रहमान ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में 64 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. इस बार टूर्नामेंट में मालदीव में हुए अंडर-19 कैरम विश्व कप में शामिल गो चुके कैरम खिलाड़ी समद अख्तर भी इस सीनियर रैंक के टूर्नामनेट खेल रहे हैं.

वही 2023 में हुए स्टेट चैपियनशिप के लिए बरेली से चयनित चार सेमीफाइनलिस्ट तनवीर, तंज़ीम मिया, सिराज खान, ताहिर के अलावा बरेली के कई कैरम खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. टूर्नामेंट का समापन रविवार को होगा. दो दिवसीय इस तोयर्नमेंट मे आखिरी चार से सेमीफाइनलिस्ट फाइनल जितने वाले खिलाड़ियों को कैरम के पूर्व खिलाड़ी हाजी सलीम कुरेशी सम्मानित करेंगे.वही टूर्नामेंट के आयोजन में ज़हीर अहमद, तनवीर अली, तंज़ीम मिया, शरीक, कई पूर्व कैरम खिलाड़ी प्रतियोगिता में व्यवस्था देख रहे हैं.