दूल्हे ने दहेज नहीं लिया तो खुशी में निकाह पढ़ाने पहुंचे दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन

0
395
वीडियो : शादियों में बेशुमार खर्च और दहेज का चलन रोकना आसान तो नहीं है. लेकिन इसके खिलाफ एक मुहिम जरूर शुरू हो चुकी है. जिसका असर भी नजर आने लगा है. अहमदाबाद में आयशा की मौत के बाद दरगाह आला हजरत से दहेज के खिलाफ अभियान का आगाज हुआ. इस पैगाम के साथ कि जिन शादियों में दहेज का लेनदेन हो तो मौलाना निकाह न पढ़ाएं. इसमें पहली कामयाबी मिली है. ठिरिया में एक शख्स ने बिना दहेज की शादी की. इस खुशी में दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा शादी में पहुंचे. निकाह पढ़ाया और दूल्हे को दुआओं से नवाजा है. देखिए वीडियो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here