नक्सली हमला: शहीद जवानों के परिजनों के साथ यूपी सरकार

0
296

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए. नक्सलियों की इस कायरना हरकत के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट मोड पर है. और नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. और कहा कि, वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.

घायल जवानों से मुलाकात करेंगे अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह रायपुर के अस्पताल में भर्ती घायल जवानों से भी मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

यह भी पढ़े: तालीबान का सफाया जारी, हवाई हमला, 157 मारे 

बता दें कि, नक्सली हमले की खबर के बाद गृहमंत्री ने चुनावी दौरा बीच में रद्द कर दिया. और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात कर हालात का जायजा लिया था. इसके साथ ही उन्होंने सीआरपीएफ के डीजी को तत्काल बीजापुर पहुंचने के निर्देश दिए थे.

नक्सली हमले में यूपी के दो लाल शहीद

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में यूपी के दो लाल भी शहीद हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षा बलों के जवानों की शहादत को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी. योगी ने प्रदेश के दोनों शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है़. इसके साथ ही सरकारी नौकरी देने के साथ शहीदों के नाम पर सड़क बनाने का भी ऐलान किया.

यह भी पढ़े: अरब में खजूर के दो लाख पेड़ों वाला बाग हाजियों के लिए वक्फ करने वाले सुलेमान की कहानी आपका दिल छू लेगी 

ये है पूरा मामला

3 अप्रैल शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. नक्सलियों ने 700 जवानों को घेरकर हमला किया. इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. 3 अप्रैल को मौके से एक जवान का शव बरामद किया गया था. वहीं 21 जवान लापता थे. जिनके शव चार अप्रैल को सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किया गया.

इस मुठभेड़ में 31 जवान ज़ख्मी भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. इनमें कोबरा बटालियन, DRG, STF और एक बस्तरिया बटालियन के जवान शामिल है.

यह भी पढ़े: दूल्हे ने दहेज नहीं लिया तो खुशी में निकाह पढ़ाने पहुंचे दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन

नक्सलियों को लेकर बदलेगी रणनीति

बस्तर के बीजापुर में जवानों का खून बहाने वाले नक्सलियों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकारों ने नए सिरे से रणनीति बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. देर रात दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने एक अहम बैठक की. इस बैठक में आईबी के निदेशक, गृह सचिव, CRPF और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. केंद्र सरकार को इस घटना पर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.

यह भी पढ़े: कोरोना वायरस ने बढ़ा दिया हज 2021 का खर्च, उमरा के लिए जरूरी नहीं वैक्सीन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here