बरेली : ‘दस साल पहले तक सपा, कांग्रेस क्या कहते थे. हमें चिढ़ाने के लिए’

0
25

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश में चुनावी तूफान आया हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बरेली पहुंचे. बदायूं और आंवला लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री आज आलमपुर जाफराबाद के सैनिक मैदान में जनसभा की. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.आंवला और बदायूं सीट के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सैनिक मैदान पर विशाल पंडाल सजाया गया है. मंच पर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह, गुलाबो देवी, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य, बरेली सांसद संतोष गंगवार और दोनों सीटों के बीजेपी प्रत्याशी मौजूद रहे.

बतादें प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि बदायूं और बरेली वालों को राम. मुझे यहां पहुंचने में विलंब हुआ. भीषण गर्मी में आपको जो तकलीफ हुई है, उसके लिए क्षमा चाहता हूं. पीएम मोदी ने जनता से फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगवाया.पीएम मोदी ने कहा कि आपका प्यार ही मेरे जीवन की ऊर्जा है. विशेष रूप से माता बहनें इतनी विशाल संख्या में यहां आई हैं. मोदी आपकी सेवा में जीवन के पल पल और शरीर का कण कण आपकी सेवा के लिए खपाने के लिए निकला हुआ है.प्रधानमंत्री ने कहा कि जितनी मजबूत नींव, उतना मजबूत घर. इसी सोच के साथ बीजेपी विकसित भारत के लिए गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति को सशक्त कर रही है.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह बीजेपी ही है जिसने घर, नल, जल, शौचालय, गैस कनेक्शन दिया है. मुफ्त राशन दिया ताकि कोई भूखा न सोए। मुफ्त इलाज इसलिए शुरू किया ताकि किसी को बीमारी ना छिपानी पड़े. अब बुजुर्गों को भी मुफ्त इलाज की गारंटी दी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले पांच साल नारी शक्ति का जीवन और शक्तिशाली होगा.इसरो तक विस्तार देखेंगे. तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनते देखेंगे. यह मोदी की गारंटी है.

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
आंवला में प्रधानमंत्री मोदी मच से विपक्ष पर बरसे दिखाई दिखे. इस दौरान पीएम मोदी कहा- कांग्रेस का खतरनाक पंजा आपका हक छीनने वाला.

प्रधानमंत्री ने यहीं नहीं रूके उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक नया नारा अब चल रहा है, जो हम सबके लिए चिंता का विषय है. कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी. कांग्रेस चाहती है कि आपकी संपत्ति का एक्सरे निकला जाए। सोना, गाड़ी-घर सबका सर्वे किया जाए. कांग्रेस आपकी संपत्ति का हिस्सा अपनी चहेती वोटबैंक को देना चाहती है.

आवंला में तूफानी बोल बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्होंने राम को ही नहीं श्याम को भी नहीं छोड़ा. भगवान श्रीकृष्ण की द्वारिका पानी के नीचे है. डूब गई है. पानी के नीचे गया. पत्थरों को छूकर आशीर्वाद लिया. हैरान हूं कि सपा के लोग खुद को यदुवंशी कहते हैं वो भी श्री कृष्ण की बेइज्जती करने वालों की आरती उतार रहे हैं.

बरेली के आंवला में पीएम नें कांग्रेस और सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दस साल पहले सपा और कांग्रेस वाले कहते थे कि ये भाजपा वाले बड़ी बड़ी बातें करते हैं। राम मंदिर के नाम पर चिढ़ाते थे। गाली देते थे. आपके आशीर्वाद से रामलला का मंदिर बनवाया. तारीख और टाइम भी बताया और निमंत्रण भी दिया. इतना बड़ा अवसर फिर भी उनका अहंकार इतना था कि सपा और कांग्रेस दोनों को राम मंदिर का निमंत्रण घर जाकर दिया था. उसे ठुकरा दिया था. अगर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को स्वीकार किया तो उनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा.

दस साल पहले तक सपा, कांग्रेस क्या कहते थे-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा 24 का चुनाव एक हजार साल की गुलामी से मुक्त करने का चुनाव है. दस साल पहले तक सपा, कांग्रेस क्या कहते थे. हमें चिढ़ाने के लिए कहते हैं बीजेपी वाली बड़ी बातें है. मंदिर वही बनाएंगे, मजाक उड़ाते है. तारीख नहीं बताएंगे. ऐसी गाली देते थे कि नहीं, . आप के आर्शीवाद से मंदिर भी बनाया और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. तारीख भी बताई, टाइम भी बताया और निमंत्रण भी दिया. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का इतना बड़ा अवसर, अहंकार में ये खुद को राम से बड़ा मानते है.

सपा और कांग्रेस ने निमंत्रण को ठुकरा दिया. मंदिर के निमंत्रण को स्वीकार किया तो उनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा. इन्होंने हमारे श्याम को भी नहीं छोड़ा. हमारे भगवान कृष्ण ने द्वारिका में प्राचीन नगरी बनाई थी. मैं बड़ी श्रद्धा के साथ समुद्र में गया और प्रभु श्रीकृष्ण की द्वारिकानगरी के पत्थरों को छूआ. कांग्रेस के शहजादे ने उसका भी मजाक उड़ाया. सपा के ठेकेदार जो खुद को यदुवंशी कहते हैं. ऐसे सपा के परिवादी भी श्रीकृष्ण की मजाक बनाने वालों की आरती उतार रहे हैं. सपा कांग्रेस का इंडी गठबंधन तुष्टीकरण के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. कांग्रेस का खतरनाक का पंजा आपका हक छिनने वाला है. ओबीसी और एससी का आरक्षण छीनकर उनके खास वर्ग को दिया जाएगा. कांग्रेस के इस इरादों पर सपा के शहजादे ने चुप्पी साध रखी है. इसे सपा का पूरा समर्थन है.

PM-कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिदंगी के बाद भी….
पीएम ने कहा- यूपी में 2012 में विधानसभा चुनाव से पहले यूपीए सरकार ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था. उस समय उनकी कोशिश सफल नहीं हुई, अब फिर धर्म के नाम पर आरक्षण देने की कोशिश है. अब नया नारा चर्चा में है. कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिदंगी के बाद भी. कांग्रेस चाहती है कि आपकी संपत्ति की जांच की जाए. एक्सरे निकाला जाए. कितने जेवर, कितने वाहन सारा सर्वे किया जाए, फिर कांग्रेस का इरादा है कि आपकी संपत्ति को छीनकर अपनी चहेती वोटबैंक को दे देंगे.

कांग्रेस चाहती है कि आपने जो संपत्ति अपने बच्चों के लिए जुटाई है और बच्चों को देकर जाए. अब कांग्रेस ने घोषणा की है कि अब आपकी मृत्यु के बाद पूरी संपत्ति बच्चों को नहीं मिलेगी. ऐसा टैक्स लगाएगी कि ज्यादातर संपत्ति सरकार दबोच लेगी. ये सब लूटकर अपने वोटबैंक को देगी.
हमारे यहां हर पीढ़ी दूसरी पीढ़ी को देने के लिए कुछ न कुछ बचाते रहते हैं मगर अब इस पर कांग्रेस की बुरी नजर पड़ गई है. विदेश में ये होता है इसलिए यहां भी ऐसा करने की सोच रहे है. ये मां-बहन के मंगलसूत्र छीनने की सोच रहे है.

अब कांग्रेस के शहजादे एक्सरे कराएंगे…PM
दो शहजादों की जोड़ी देखिए कैसी है. सपा के शहजादे की सरकार में दंगे होते थे. माताएं मंगलसूत्र पहनकर घर से नहीं निकल पाती थी. अब कांग्रेस के शहजादे एक्सरे कराएंगे. कांग्रेस और सपा अपने परिवार का सोचती है. आप इनके लिए कोई मायने नहीं रखते है. सपा को अपने परिवार के अलावा कोई ऐसा यादव नहीं मिला जिसे टिकट दे. सब जगह एक ही परिवार के सदस्यों को टिकट मिला हैै. परिवार के अलावा इनके लिए कोई मायने नहीं रखता है. आप कमल पर वोट दबाएंगे तो सीधा वोट मोदी को जाएगा.

योगी की टीम यूपी में मेहनत कर रही-पीएम
योगी जी और उनकी पूरी टीम. यूपी में मेहनत कर रही है. मेहनत से आज यूपी की पहचान नई अवसरों की धरती के रूप में बन रही है. यूपी का भाग्य बदल रहा है. यूपी के सांसद के तौर पर ये मेरे लिए नैनो यूरिया की फैक्ट्री है. कारखाने लग रही है. बरेली और बदायूं के किसानों को पीएम सम्मान निधि मिल रही है.