JEE Mains 2024 Result: जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी, 56 विद्यार्थियों को 100 पर्सेन्टाइल

0
23

द लीडर हिंदी: जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बार 14 लाख से ज्यादा छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे. जिनमें से 56 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जी में 2024 परीक्षा का रिजल्ट देर रात घोषित कर दिया. इसमें कोटा की कोचिंग संस्थानों ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है.बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार रात संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2024 के अप्रैल सेशन के नतीजों का ऐलान कर दिया है. एजेंसी ने जनवरी और अप्रैल सेशन के पेपर 1 (बीई/बीटेक) के संयुक्त परिणाम भी जारी किए है.

इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में कुल 56 परीक्षार्थी 100 अंकों के साथ सफल हुए, जिनमें से अधिकांश तेलंगाना से थे.जेईई मेन 2024 के अंतिम परिणाम अधिसूचना में, एनटीए ने कहा कि अनुचित साधनों (यूएफएम) का इस्तेमाल करने के कारण 39 उम्मीदवारों के खिलाफ तीन साल के लिए प्रतिबंध सहित सख्त कार्रवाई शुरू की गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन 2024 के नतीजों का ऐलान देर रात किया गया था.

बता दें JEE की परीक्षा जनवरी और अप्रैल के महीवे में आयोजित की गई थी. जनवरी माह में परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तथा अप्रैल महीने में 4 से 9 अप्रैल के बीच हुई थी. दोनों परीक्षाओं के स्कोर के मुताबिक ही ऑल इंडिया रैंक जारी की गई है.

वही इस साल 14 लाख 15 हजार 110 स्टूडेंट्स दोनों सेशन्स में शामिल हुए थे. इससे पहले सेशन में 11 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. पिछले साल के मुकाबले करीब तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने इस बार परीक्षा दी. बतादें इस साल कुल 14 लाख 76 हजार 557 यूनीक कैंडिडेट ने जेईई-मेन के लिए रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें 14 लाख 15 हजार 110 ने एग्जा दिया था. इनमें 9 लाख 24 हजार 636 विद्यार्थियां ने दोनों सेशन में रजिस्ट्रेशन किया, औऱ 8 लाख 22 हजार 899 विद्यार्थी दोनों सेशन की परीक्षाओं में शामिल हुए. जनवरी सेशन में 11 लाख 70 हजार 48 एवं अप्रैल सेशन के लिए 10 लाख 67 हजार 959 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जॉइंट इंटरेस्ट टेस्ट मेंस का नतीजा जारी कर दिया गया है. इसमें संस्कृति केएमवी के छात्र रचित अग्रवाल ने देश भर से 25वां रैंक हासिल किया है.देश से 25वें और पंजाब में पहले स्थान पर रहा रचित अग्रवाल कंप्यूटर साइंस का इंजीनियर बनना चाहता है. संस्कृति केएमवी स्कूल के रचित अग्रवाल ने जेईई मेन 100% अंक हासिल करके देश भर में 25 रैंक हासिल किया है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/kannauj-will-write-history-again-akhilesh-yadav-filed-nomination-there-will-be-a-tough-fight-with-bjp-mp-subrata-pathak/