नरसिंहआनंद के नफरती एजेंडे के साथ खड़े उनके भक्त, मुसलमानों के खिलाफ धमकी भरा वीडियो वायरल

पैगंबर-ए-इस्लाम पर अभद्र और अर्मादित बयानबाजी करने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती ने नफरत का जो जहर फैलाया है. वो बड़ी तेजी के साथ फैलने लगा है. अब उनके कथित भक्त ने मुसलमानों की पवित्र किताब फाड़ने और मुसलमानों का खात्मा किए जाने की धमकी भरा वीडियो जारी किया है. हैरत की बात ये है कि इसे सोशल मीडिया पर समर्थन भी मिल रहा है. (Narasimhanand Devotees Hateful Agenda Against Muslims)

दिल्ली के विधायक अमानतुल्ला खान ने नरसिंहआनंद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है. अमानतुल्ला द्वारा नरसिंहआनंद पर हिंसक टिप्पणी मामले में दिल्ली पुलिस ने स्वता: संज्ञान लेकर केस दर्ज किया है. दूसरी तरफ ट्वीटर और फेसबुक पर एक ट्रेंड चल रहा है, जिसमें नरसिंहआनंद के समर्थन में ट्वीट किए जा रहे हैं.

जिस वीडियो में नरसिंहआनंद का कथित भक्त मुस्लिम समाज को धमकाते हुए सुना जा रहा है, उसमें धार्मिक नारे भी सुने जा सकते हैं. इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. लोग ये पूछ रहे हैं कि एक धर्म के मानने वालों के खिलाफ ये नफरत का जहर किसके इशारे पर फैलाया जा रहा है. और पुलिस-प्रशासन ऐसे लोगों पर लगाम कसने का साहस क्यों नहीं दिखा पा रहा. क्या से समाज में हिंसा भड़काने वाला कदम नहीं है?


मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का सिलसिला, पैगंबर-ए-इस्लाम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले नरसिंहआनंद पर एफआइआर


 

नरसिंहआनंद गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति धाम में महंत हैं. ये वही धाम हैं, जहां पिछले दिनों एक मुस्लिम बच्चे आसिफ को पानी पीने को लेकर पीटा गया था. ये घटना देशभर में छाई थी. यहीं से नरसिंहआनंद एक बड़े धार्मिक नेता के रूप में प्रकट हुए हैं. जो खुलेआम इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ गलतबयानी कर रहे हैं.

लेकिन जिस तरह दिल्ली पुलिस ने विधायक अमानतुल्ला के बयान पर स्वता: संज्ञान लेकर एफआइआर दर्ज की है. नरसिंहआनंद और उनके कथित भक्त के मामले में पुलिस ने वो कदम नहीं उठाया है. जो धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने के एजेंडे में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े करता है.


मौलाना आजाद के नक्शेकदम पर चलकर मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने वाले इकलौते मौलाना हैं वली रहमानी


 

नरसिंहआनंद ने दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पैगंबर-ए-इस्लाम के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी. इसको लेकर मुस्लिम समाज में रोष है. पहले रजा अकादमी ने मुंबई में नरसिंआनंद के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई. और बाद में अमानतुल्ला ने दिल्ली में केस दर्ज कराया. बरेली में दरगाह आला हजरत और दरगाह ताजुश्शरिया की ओर से पुलिस-प्रशासन को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है.

अमानतुल्ला का ट्वीट डिलीट किया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने नरसिंआनंद के संबंध में जो बोला था. ट्वीटर ने कार्रवाई करते हुए उनका ट्वीट डिलीट कर दिया है. इसको लेकर अमानतुल्ला ने ट्वीटर पर निशाना साधा है.

Ateeq Khan

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.