#NightCurfew: अब नोएडा और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स भी बंद

0
320

नई दिल्ली। बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी के बाद अब नोएडा और गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. नोएडा और गाजियाबाद के डीएम ने आज से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया. 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहने वाला है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: क्या ऐसे हारेगा कोरोना, कहीं वैक्सीन का स्टॉक खत्म तो कहीं वेंटिलेटर की कमी 

स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स भी बंद

इसके साथ ही नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स को भी बंद कर दिया गया है. नोएडा और गाजियाबाद डीएम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पूरे जिले में 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही जारी रहेगी, इसके साथ ही मेडिकल सर्विस भी बंद नहीं होगा. नेशनल या स्टेट हाईवे मूवमेंट को भी नहीं रोका जाएगा.

मास्क न पहनने वालों पर होगी कार्रवाई

नोएडा डीएम ने पुलिस और स्थानीय अधिकारियों को पब्लिक प्लेस पर अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है. पब्लिक प्लेस के अलावा सार्वजनिक दफ्तरों में भी कोरोना नियमों को लेकर अभियान चलेगा. नोएडा और गाजियाबाद से पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और लखनऊ में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था. वाराणसी में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

यह भी पढ़े: ‘दलित दीवाली’ मनाएगी समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव ने की अपील, कहा- खतरे में संविधान 

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील 13 जिलों में संक्रमण की रोकथाम के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने निर्देश दिए थे कि जिन जिलों में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 पार हैं, वहां माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश के संबंध में जिलाधिकारी स्थानीय स्थिति के अनुरूप निर्णय लें. ऐसे जिलों में रात्रि में आवागमन नियंत्रित रखने के संबंध में भी समुचित निर्णय लिया जा रहा है. लेकिन किसी भी परिस्थिति में आवश्यक सामग्री जैसे दवा, खाद्यान्न आदि के आवागमन को बाधित न किया जाए.

यह भी पढ़े:  #BengalElection: ओवैसी बोले- मोदी और ममता एक ही है, अब यूपी में भी किस्मत आजमाएंगे ओवैसी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here