देश में कोरोना का ग्राफ घटा, 24 घंटे में 1.27 लाख नए मामले, 2800 की मौत

0
253

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.27 लाख नए केस सामने आए हैं, जबकि 2800 से कम कोविड मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 2.55 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़े: एक सप्ताह में उत्तराखंड के दो बेटों, आकाश नेगी और मनीष कसनियाल ने किया एवरेस्ट फतह

संक्रमण घटने के साथ रिकवरी रेट में इजाफा

देश में कोरोना संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में बीते 54 दिन में सबसे कम नए कोरोना केस सामने आए हैं. साथ ही कोविड महामारी से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है.

देश में 20 लाख से कम एक्टिव केस 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 43 दिन बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 20 लाख से कम हुई है. भारत में कोरोना मरीजों का ग्राफ बहुत तेजी से नीचे गिर रहा है. देश में फिलहाल कोरोना के 20 लाख से कम एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़े: रामदेव के खिलाफ एक जून को काला दिवस, पतंजलि के बहिष्कार की अपील

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में आए कुल नए केस- 1,27,510

24 घंटे में कुल ठीक हुए  – 2,55,287

बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 2,795

देश में संक्रमितों का आंकड़ा- 2,81,75,044

अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,59,47,629

कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा- 3,31,895

भारत में अब कुल एक्टिव केस- 18,95,520

कुल वैक्सीनेशन – 21,60,46,638

महाराष्ट्र में संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक

महाराष्ट्र में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,077 केस सामने आए जबकि 33 हजार कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना मरीजों के मरने की संख्या में भी कमी आई है, एक दिन में 500 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़े: कनाडा में 130 साल पुराने स्कूल परिसर से खोद कर निकाले कभी प्रताड़ित कर मारे गए 215 आदिवासी बच्चों के कंकाल

महाराष्ट्र में 2.53 लाख एक्टिव केस

अब तक राज्य में 57.46 लाख कोरोना मरीजों में से 53.95 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 95,344 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के 2.53 लाख एक्टिव केस हैं.

दिल्ली में घटा कोरोना संक्रमण

दिल्ली में सोमवार को बीते 24 घंटे में 648 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि 1,622 कोरोना मरीज ठीक हुए और 86 की मौत हुई. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 14.26 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

यह भी पढ़े: यूपी : कुरान पर विवाद को हवा देने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ बरेली में तहरीर

दिल्ली में 11 हजार से अधिक एक्टिव केस

इनमें 13.90 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,237 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना के 11 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here