कोयला तस्करी मामला: ED ने बंगाल के 7 IPS अफसरों को किया तलब

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोयला तस्करी मामले (Coal Smuggling Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तैनात सात आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) को तलब (Summons) किया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में चुनावी माहौल के बीच आज से RSS की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बता दें कि, ज्ञानवंत सिंह (एडीजी, सीआईडी), कोटेश्वर राव (एसपी), एस सेल्वामुरुगन (एसपी, पुरुलिया), श्याम सिंह (डीआईजी, मिदनापुर रेंज), राजीव मिश्रा ( एडीजी और आईजीपी, प्लानिंग), सुकेश कुमार जैन (साइबर, सीआईडी) और तथागत बसु (एसपी) को तलब किया गया है.

अफसरों से 26 जुलाई से शुरू होगी पूछताछ

इन सभी को ईडी ने जुलाई और अगस्त में अलग-अलग तारीखों पर जांच में शामिल होने को कहा है. इन IPS अधिकारियों से पूछताछ 26 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है और कम से कम 6 अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है. समन किए गए कुछ आईपीएस अधिकारियों को उस इलाके में तैनात किया गया था, जहां अवैध कोयला खनन और तस्करी हो रही थी.

यह भी पढ़ें:  धर्मांतरण के आरोपी उमर गौतम को झटका, मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने से HC का इनकार

अधिकारियों को कोयला तस्करी रैकेट की जानकारी थी लेकिन नहीं की कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की जांच से संकेत मिलता है कि, आईपीएस अधिकारियों को कोयला तस्करी रैकेट की जानकारी थी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. सूत्रों का यह भी दावा है कि सरकारी वाहनों में नकदी के परिवहन में कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल थे.

ईडी ने इस मामले में विकास मिश्रा को किया था गिरफ्तार 

इससे पहले ईडी ने इस मामले में फरार आरोपी विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया था. टीएमसी के युवा नेता और मामले के मुख्य आरोपी विनय मिश्रा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के कथित करीबी सहयोगी हैं

यह भी पढ़ें:  अयोध्या में स्नान करते समय सरयू नदी में डूबे 12 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…