यूपी में चुनावी माहौल के बीच आज से RSS की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

0
238

द लीडर हिंदी, लखनऊ | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र और प्रांत प्रचारकों की चार दिवसीय बैठक आज से चित्रकूट में शुरू होगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित तमाम संघ के बड़े पदाधिकारी इसमे शिरकत करेंगे.

आरएसएस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार हर साल यह बैठक सामान्यत: जुलाई में होती है. यह बैठक कोरोना वायरस के कारण पिछले साल चित्रकूट में आयोजित नहीं हो पायी थी.

यह बैठक इस साल चित्रकूट में ही हो रही है. कोरोना के नियमों को देखते हुए संख्या सीमित रहेगी. कुछ कार्यकर्ता प्रत्यक्ष रूप से व कुछ ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में स्नान करते समय सरयू नदी में डूबे 12 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 9-10 जुलाई को 11 क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक और सह क्षेत्र प्रचारकों की बैठक चित्रकूट में होने जा रही है.

इसमें सरसंघचालक डॉ. भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले व सभी पांचों सहसरकार्यवाह उपस्थित रहेंगे. साथ ही संघ के सातों कार्य विभाग के अखिल भारतीय प्रमुख और सह प्रमुख शामिल होंगे.

12 जुलाई को सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे और 13 जुलाई को विविध संबद्ध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- सावधान! फेफड़ों के अलावा और भी अंगों को प्रभावित करता है कोरोना

साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों की सहायता हेतु स्वयंसेवकों द्वारा किये गये देशव्यापी सेवा कार्यों की समीक्षा की जाएगी.

बैठक में धर्मांतरण से लेकर राम मंदिर निर्माण पर भी बातचीत होगी

बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रभाव का आकलन करते हुए आवश्यक कार्ययोजना पर विचार होगा. इस दृष्टि से आवश्यक प्रशिक्षण एवं तैयारी पर भी विचार किया जायेगा.
अनलॉक की प्रक्रिया में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे जनजीवन को देखते हुए संघ शाखाओं के संचालन की समीक्षा और योजनाओं पर बैठक में चर्चा की जा सकती है. इस दौरान संघ शिक्षा वर्ग तथा विभिन्न प्रकार के संघ कार्यों का आकलन करते हुए नई योजनाओं पर विचार होगा.

कहा जा रहा है कि बैठक में धर्मांतरण से लेकर राम मंदिर निर्माण पर भी बातचीत होगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत के ताज़ा बयान को लेकर ये बैठक महत्वपूर्ण हो जाती है. भागवत ने ग़ाज़ियाबाद में कहा था कि हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक है.

यह भी पढ़ें- ‘बूस्टर शॉट’ देना चाहता है फाइज़र, अप्रूवल मांगने की तैयारी, FDA ने कही ये बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here