CBSE की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुईं रद्द, पीएम मोदी की बैठक के बाद फैसला

0
262

लखनऊ | केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि इस साल CBSE की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी दी.

यह भी पड़े – CAA : मुस्लिम लीग ने नागरिकता से जुड़ी केंद्र की अधिसूचना को सुप्रीमकोर्ट में चैलेंज किया

पीएम मोदी ने कहा, बच्चों, अभिभावकों और अध्यापकों के अंदर की बेचैनी को खत्म करना जरूरी है. छात्रों को एग्जाम में प्रवेश के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह छात्रों के हितों में ध्यान रखकर लिया गया निर्णय है. कोविड-19 (COVID-19 ) के कारण छात्रों का अकादमिक कैलेंडर प्रबावित हुआ है. बोर्ड एग्जाम का मुद्दा बच्चों में काफी बेचैनी पैदा करने वाला रहा है. लिहाजा बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं रद्द की जाती हैं.

यह भी पड़े – महाराष्ट्र के अहमदनगर में कोरोना की गिरफ्त में कैसे आए 9,900 बच्चे? जानें वजह

CM योगी ने जताया PM मोदी का आभार

CBSE बोर्ड की परीक्षाए रद्द करने के फैसले का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुला स्वागत किया हैं। उन्होंने ट्वीट के ज़रिए प्रधानमंत्री की तारीफ भी किया।

उन्होंने लिखा”आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है।

यह निर्णय देश भर के छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है। सभी छात्रों व अभिभावकों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।”

मुख्यमंत्री के इस ट्वीट के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश में भी अब बोर्ड की परीक्षाए नहीं होंगी।

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला लेने वाले थे, मगर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है.
शिक्षा मंत्रालय को परीक्षाओं के बारे में अपने फैसले की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को 03 जून तक देनी है. केंद्र सरकार ने 31 मई को सुप्रीम कोर्ट से परीक्षाओं पर निर्णय लेने के लिए 2 दिनों का समय मांगा था.

यह भी पड़े – उत्तर प्रदेश में तीन और जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील,11 ज़िले अभी भी बाकी

उधर, दिल्ली के मुख्य अरविंद केजरीवाल ने सीबीएसई की परीक्षा रद करने की मांग की थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि मैं केंद्र सरकार से कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने और पिछले प्रदर्शन के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन करने की अपील करता हूं.

यह भी पड़े – उत्तर प्रदेश में तीन और जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील,11 ज़िले अभी भी बाकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here