द लीडर : जोड़े स्वर्ग में ही तय होते हैं . इटावा के गांव समसपुर में सामने आई अनहोनी यही बता रही है . दूल्हा बना मंगेश सुरभि को ब्याहने के लिए आया था लेकिन मांग में सिंदूर भरते ही दुल्हन की हार्टअटैक से मौत हो गई . तब मंगेश के साथ सात फेरे सुरभि की छोटी बहन निशा ने लिए . एक बहन को शादी के बाद विदा करने के बाद दूसरी बहन की चिता जलाई गई . देखें वीडियो में पूरी कहानी…