द लीडर : भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. इस दौरान जहां एक ओर देश के कई हिस्सों से कोविड अस्पतालों में मरीजों और उनके तीमारदारो के साथ अभद्रता के मामले सामने आ रहे है.
वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की एक नर्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि कैसे एक दिव्यांग कोविड मरीज का इलाज करने के लिए उसने विशेष रूप से साईन लैंग्वेज सिख ली.
नर्स का नाम स्वाती भीमगज बताया जा रहा है. जब वह मरीज़ से इस माध्यम से बात करती हैं तो उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती है. स्वाती ने सेवा भावना की नयी मिसाल पेश की है.
आप भी देखे विडियो में कैसे स्वाती दिव्यांग मरीज का साईन लैंग्वेज से इलाज कर रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=lfb1KrN858Y