जानिए क्यों उजड़ा जाह्नवी कपूर का चैन, वीडियो शेयर कर बताई वजह

द लीडर : फिल्म एक्ट्रर्स जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि किस वजह से उनका चैन उजड़ गया है. वजह जानकार आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में जाह्नवी मासूमियत से लोगों को अपनी परेशानी शेयर कर रही है.

https://www.instagram.com/p/CN4M7RTFBOe/

जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है वेन यू रिलाइज योर फिल्मफेयर रेड कारपेट आउटफिट इज नॉट फिटिंग यू ऑन द डे. यानी जब आपको फिल्मफेयर वाले दिन मालूम होता है कि रेड कारपेट वाली ड्रेस फिट नहीं आ रही है.

वीडियो में जाह्नवी कपूर बंटी और बबली फिल्म के मशहूर गाने कजरारे-कजरारे पर अपनी अदाओं से तड़का लगाती दिख रही है कि मेरा चैन वैन सब उजड़ा… जालिम नजर हटा ले…

जाह्नवी कपूर व नम्रता का इंस्‍टाग्राम पर शेयर फोटो – सोशल मीड‍िया

इससे पहले जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ वेकेशन की फोटो शेयर की थी. इनमें दोनों ने टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहन रखी थी. वे वेकेशन के दौरान सन बाथ का मजा ले रहे थे। जाह्नवी कपूर ने फोटो के साथ इमोजी भी शेयर की थी। उसके पहले जाह्नवी कपूर ने नम्रता पुरोहित और अपने ग्रुप के साथ में एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे कार्डी बी के गाने पर डांस करते हुए दिख रहे थे.

https://www.instagram.com/p/CN1gzHrlTFK/

बता दें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी जल्द रिलीज होगी. वह करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में भी काम कर रही है। यह फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच लड़ाई होने के कारण काफी चर्चा में है. कार्तिक अार्यन के बाद अब इस फिल्म किसी और एक्टर को कास्ट किया जाएगा.

इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती है जाह्नवी

जाह्नवी कपूर इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती है. वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के लिए शेयर करके अपने बारे में जानकारी शेयर करती है. जाह्नवी कपूर के फैन्स भी सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर फालो करते है. इंस्टाग्राम पर उनके 11.1 मिलियन फालोअर है.

श्रीदेवी की बेटी है जाह्नवी

जाह्नवी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी है। उन्होंने 2018 में बॉलीवुड फिल्म धड़क से अपना डेब्यू किया था. हाल ही में वह गुंजन सक्सेना और रूही फिल्म में नजर आईं थी.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।