बसपा ने लखनऊ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी और जिलाध्यक्षों में किया बदलाव, इन्तिजार आब्दी उर्फ बॉबी को अहम जिम्मेदारी 

लखनऊ। इन दिनों जंहा सत्ताधारी दल भाजपा में अगले साल होने वाले चुनावो को लेकर बैठकों का दौर जारी है तो विपक्षी दलों ने भी अपनी कमर कस ली है इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर संगठन में फेरबदल शुरू कर दिया है। बसपा के लखनऊ मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारियों के दायित्यों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही लखनऊ  मंडल के सभी जिलों में जिलाध्यक्ष घोषित किये गए  हैं।

लखनऊ मंडल में विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए छः लोगो को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया है मुख्य सेक्टर प्रभारियों को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई। सांसद डॉ अशोक सिद्धार्थ, पूर्व एमएलसी धर्मवीर सिंह अशोक, अशोक कुमार गौतम, हरीश सैलानी, राकेश गौतम और इन्तिजार आब्दी उर्फ बॉबी को लखनऊ मंडल के कामकाज की जिम्मेदारी दी गयी है. इन्ही लोगों को मुख्य सेक्टर प्रभारी भी नियुक्त किया गया है।

वही जिलाध्यक्षों में भी परिवर्तन किया गया है लखनऊ के अखिलेश अम्बेडकर, रायबरेली के बाल कुमार गौतम, उन्नाव के मिथलेश कुमार पंकज, सीतापुर के विकास राजवंशी, हरदोई के सुरेश चौधरी और लखीमपुर खीरी के उमा शंकर गौतम को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

वक्फ विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट संसद में पेश, विपक्ष का हंगामा

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर रखी गई। लोकसभा में इसे दोपहर बाद पेश किया गया.

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.