उत्तर प्रदेश में तीन और जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील,11 ज़िले अभी भी बाकी

0
224

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में तीन और जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दे दी गयी। गाजीपुर, लखीमपुर खीरी और जौनपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या कम होने के बाद ये कदम उठाया गया। इससे पहले सोमवार को 61 जिलों में ढ़ील देने का एलान किया गया था।

अब तक 64 जिलों में ढील दी गयी है। वहीं देश में 54 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे कम 1,27,510 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,81,75,044 हो गई। वहीं नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी कम होकर 6.62 प्रतिशत हो गई है।

ये भी पढ़ें – 30 जून की रिटायर हो रहे है यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी,कौन होगा अगला डीजीपी ?

इससे पहले छह और जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत दी गई थी। इन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम हो गई है। इसके तहत अब बिजनौर, मुरादाबाद, देवरिया, बागपत, प्रयागराज और सोनभद्र को कोरोना कर्फ्यू से राहत दी गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ टीम-9 की बैठक में यह निर्णय लिया गया था।

बता दें कि एक जून से प्रदेश के उन जिलों में दिन का कर्फ्यू हटा लिया गया है जहां पर कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम है। इसके अलावा, बाकी सभी जिलों में रात्रि कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें – अब यमुना एक्सप्रेस-वे पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, नॉन स्टॉप सफर का लिजिए आनंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here