Wednesday, May 8, 2024
Home दमदार ख़बरें ख़ास ख़बर क्या है e-RUPI जिसे आज लॉन्च करेंगे PM मोदी, जानिए इसके बारे...

क्या है e-RUPI जिसे आज लॉन्च करेंगे PM मोदी, जानिए इसके बारे में सब कुछ

0
385

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक नया डिजिटल सॉल्यूशन लॉन्च करने जा रहे हैं। यह ई-वाउचर-आधारित डिजिटल पेमेंट सॉल्यून e-RUPI होगा।

इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाना है। साथ ही सुरक्षित बनाना भी। e-RUPI को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर बनाया है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘डिजिटल टेक्नोलॉजी से लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव आ रहा है और इससे जिंदगी भी सुगम हो रही है। कल दो अगस्त को साढ़े चार बजे अत्याधुनिक डिजिटल भुगतान समाधान ‘ई-रुपी’ की शुरुआत की जाएगी। यह यूजर्स को बहुत सारे फायदे पहुंचाएगा।’

यह भी पढ़े-सावधान ! देश में तीसरी लहर की आहट, अक्टूबर में होगा पीक

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ई-रुपी के कुछ फायदे इस प्रकार हैं। कैशलेस और संपर्क रहित डिजिटल लेनदेन और सेवा प्रायोजकों व लाभार्थियों को जोड़ता है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को खामी रहित वितरण करता है।’

यह भी पढ़े-समाजवाद के दो दिग्गज नेता लालू-मुलायम की मुलाकात-बोले हमारी चिंता और लड़ाई दोनों साझी

e-RUPI के बारे में

बता दें की ‘‘e-RUPI’’ को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने UPI Platform पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है। यह बिना किसी फिजीकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सर्विस प्रोवाइडर के साथ सर्विस के स्पॉन्सर को जोड़ता है।

e-RUPI डिजिटल पैमेंट के लिए कैशलेस और कॉन्टैक्टलस साधन है। यह एक QR code या SMS स्ट्रिंग-बेस्ड ई-वाउचर है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है।

इस पैमेंट मैकेनिज्म के यूजर्स सर्विस प्रोवाइडर पर बिना कार्ड, डिजिटल पैमेंट ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना वाउचर को रिडीम कर सकते हैं। कल्याण सेवाओं की लीक-प्रूफ डिलीवरी सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े-सीएम योगी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ‘टीका जीत का’ लगवाने की अपील

यह भी पढ़े-मुस्लिम औरतों को निशाना बनाना, अल्पसंख्यकों के खिलाफ उन्माद की सबसे खतरनाक साजिश

इसका उपयोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उर्वरक सब्सिडी आदि जैसी योजनाओं के तहत मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों, दवाओं और निदान के तहत दवाएं और पोषण सहायता देने के लिए योजनाओं के तहत किया जा सकता है।

निजी क्षेत्र भी कर्मचारी कल्याण और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में इन डिजिटल वाउचर का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े-ओवैसी का आरोप – चर्चा से डर रही है मोदी सरकार, इसलिए नही चल रही संसद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here