ओवैसी का आरोप – चर्चा से डर रही है मोदी सरकार, इसलिए नही चल रही संसद

0
179

द लीडर हिंदी, हैदराबाद | संसद के मॉनसून सत्र में लगातार सदन की कार्यवाही स्थगित किए जाने पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही आरोप लगाया कि संसद के कामकाज नहीं करने के लिए वह पूरी तरह जिम्मेदार है.

हैदराबाद के सांसद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी दल पेगासस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं और कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान लोगों की मौत, किसानों का आंदोलन जैसे मुद्दे उठाना चाहते हैं. लेकिन सरकार सुनने और जवाब देने के लिए तैयार नहीं है.

यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड में छाया माॅनसून, जानिए देशभर के मौसम का हाल

सरकार चर्चा होने से क्यों डर रही है? – ओवैसी

ओवैसी ने कहा, ‘‘संसद चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है. पेगासस पर चर्चा होने दीजिए. सरकार क्यों डर रही है? वे क्या छिपाना चाहते हैं?’’ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ने कहा, ‘‘विपक्ष चाहता है कि संसद चले लेकिन आप (सरकार) इसे चलाना नहीं चाहते हैं. आप शोरगुल के बीच विधेयक पारित करवाना चाहते हैं. क्या यह लोकतंत्र है?’’

उन्होंने आरोप लगाए, ‘‘क्या संसद चलाने की जिम्मेदारी सरकार की नहीं है. विपक्ष अपनी बात रखेगा. आप सुनिए…इसे स्वीकार कीजिए अथवा नहीं. हमें बात रखने का अवसर नहीं दिया जा रहा है… अगर संसद नहीं चल रही है तो इसके लिए पूरी तरह मोदी सरकार जिम्मेदार है.’’

यह भी पढ़े-बीजेपी बनाम विपक्ष, तेजस्वी बोले- TMC, SP, और NCP अहंकार छोड़े

संसद का सत्र 13 अगस्त तक चलना है

संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने के बाद कुछ विधेयकों को छोड़कर लोकसभा व राज्यसभा में कोई महत्वपूर्ण काम नहीं हुआ है. विपक्षी दल पेगासस और किसानों के मुद्दे को लेकर विरोध कर रहे हैं. संसद का सत्र 13 अगस्त तक चलना है.

यह भी पढ़ें-एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का आठवां स्थान, 24 घंटे में मिले 40,134 नए केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here