समाजवाद के दो दिग्गज नेता लालू-मुलायम की मुलाकात-बोले हमारी चिंता और लड़ाई दोनों साझी

द लीडर : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. देश के पूर्व रक्षामंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल में हैं. इस मुलाकात के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. लालू यादव ने कहा-हमारी चिंताएं और लड़ाई सांझा है. (Lalu Yadav Mulayam Singh )

लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव को देश में समाजवादी का सबसे वरिष्ठ सहयोगी बताया है. उन्होंने कहा-गांव, देहात, खेत-खलिहान, गैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, बेरोजगारों और युवाओं को लेकर हमारी चिंताएं और लड़ाई, दोनों साझा हैं.

आरजेडी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव.

आज के हालात में देश को पूंजीवाद और सांप्रदायवाद नहीं, बल्कि लोकसमता और समाजवाद की बेहद जरूरत है. दोनों समाजवादी नेताओं ने अपनी राजनीतिक विरासत बेटों के सुपुर्द कर दी है. (Lalu Yadav Mulayam Singh )

बिहार में राजद की कमान लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के पास है. जबकि यूपी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं. तेजस्वी यादव लालू यादव के सामाजिक न्याय और संघर्ष के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं. बीते विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा-जेडीयू गठबंधन को कड़ी चुनौती दी थी.


इसे भी पढ़ें – मुस्लिम औरतों को निशाना बनाना, अल्पसंख्यकों के खिलाफ उन्माद की सबसे खतरनाक साजिश


 

वहीं, यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. अखिलेश यादव छोटे दलों को साथ लेकर मैदान में उतरने का मन बनाए हैं. उन्होंने कहा कि सभी छोटों दलों के लिए समाजवादी पार्टी के दरवाजे खुले हैं. (Lalu Yadav Mulayam Singh )

यूपी के 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भाजपा के हाथों सत्ता गंवानी पड़ गई थी. लेकिन इस बार जोरदार मुकाबला होने के आसार हैं. और अखिलेश यादव को देश के अन्य विपक्षी दलों का भी समर्थन मिल रहा है.

दोनों समाजवादी नेता लंबे समय से अस्वस्थ

मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव. दोनों समाजवादी नेता लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं. चोरा घोटाले के मामले में लालू प्रसाद यादव लंबे समय तक जेल में रहे हैं. बीमारी के कारण काफी कमजोर हो गए हैं. वहीं मुलायम सिंह यादव का भी स्वास्थ्य अच्छा नहीं है. काफी अरसे से गुरुग्राम के मेदांता में उनका इलाज चल रहा है.

यूपी चुनाव को लेकर सपा की बिसात

पिछले दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस ने समाजवादी के साथ गठबंधन का ऐलान किया था. इसके बाद शरद पवार, समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के साथ लालू प्रसाद यादव से मिले थे. इस मुलाकात को यूपी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. (Lalu Yadav Mulayam Singh )

 

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…