उत्तराखंड :सरकार ने फिर 15 पुरानी मौतें गिना कर अपनी पोल खोली, 17 मई से जारी है सिलसिला

0
261

 

द लीडर देहरादून।

कोरोना के केस छिपाने के लिए  जिसका भी दबाव रहा हो लेकिन अब सरकार धीरे धीरे खुद ही अपनी पोल खोल रही है। शुक्रवार को शहर के एक प्रमुख अस्पताल समेत दो जिलों में हुई 15 मौतें चुपके से गिना दी गई। सीएमआई की कुछ मौतें तो अप्रेल की हैं। इस तरह अब तक 600 के करीब पुरानी मौतों का हिसाब थोड़ा थोड़ा कर दिया जा चुका है। ये हाल तब है जब मौत छिपाने पर सीएमओ के खिलाफ़ कार्रवाई का आदेश है। ये अलग बात है कि अब तक किसी का बाल बांका नहीं हुआ।
चार जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 892 लोग कोरोना के नए संक्रमित मिले और 43 लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले गुरुवार तीन मई को 589 कोरोना के नए संक्रमित मिले और 31 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही शुक्रवार को 4006 लोग स्वस्थ हुए। वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 260 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 36 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 16 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

अभी भी मौत के पिछले आंकड़े कुल योग में जोड़े जा रहे हैं। आज 43 मौत दर्शायी गई, इसके अलावा 15 मौत पुरानी जोड़ी गई हैं। साफ है कि पिछले दो माह से अस्पतालों में काफी संख्या में मौत के आंकड़े छिपाए। ऐसा लगातार 17 मई से किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उत्तराखंड में कितनी मौत हुई, जो अभी तक पुराने आंकड़े जोड़े जा रहे हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 19283 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 234 से घटकर 195 हो गए हैं। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब आठ जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं।

शुक्रवार को 354 केंद्रों में 24941 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। गुरुवार तीन जून को 312 केंद्रों में 14506 लोगों को, बुधवार दो जून को 282 केंद्र में 12224 लोगों को, मंगलवार एक जून को 316 केंद्रों में 15648 लोगों को, सोमवार 31 मई को 353 केंद्रों में 15203 लोगों को, रविवार 30 मई को 364 केंद्रों में 12364 लोगों को, शनिवार 29 मई को 504 केंद्रों में 15460 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे।
देहरादून में 203, नैनीताल में 127, हरिद्वार में 112, उधमसिंह नगर में 76, चमोली में 54, बागेश्वर में 15, रुद्रप्रयाग में 33, अल्मोड़ा में 96, पिथौरागढ़ में 51, पौड़ी में 44, टिहरी में 46, उत्तरकाशी में 12, चंपावत में 23 नए संक्रमित मिले। अब तक प्रदेश में कुल 6631 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.99 फीसद है। वहीं, रिकवरी 90.44 फीसद है। ब्लैक फंगस के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 260 मामले सामने आए हैं। इनमें अब तक 36 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 16 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here