उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण में आज यानी 19 अप्रैल को उत्‍तराखंड में मतदान शुरू हो गया है. उत्‍तराखंड की सभी पांच संसदीय सीटों के लिए एक साथ मतदान हो रहा है. उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीटें हैं.

बता दें कि राज्‍य में कुल 55 प्रत्‍याशी इन चुनावों में अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं. उत्तराखंड में आज पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रदेशभर में दोपहर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ है.लोकतंत्र के चुनावी महापर्व को लेकर एक तरफ जहां युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है. वहीं बुजुर्ग मतदाता भी तमाम दिक्कतों के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे रहे हैं. लोकसभा चुनाव सुबह सात बजे से जारी है.

मिली जानकारी के मुताबीक उत्तराखंड में मॉक पोल के दौरान 35 बैलेट यूनिट, 40 कंट्रोल यूनिट खराबी के चलते बदली गई. वहीं, प्रदेश में 70 पोलिंग बूथों पर वीवीपैट भी बदली गई.इसके साथ अगर इस बार अगर बीते चार घंटे के मतदान को देखा जाए तो अभी तक पिछले चुनाव से ज्यादा मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग ने इस बार प्रदेश में 75 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा है. जिसके तहत करीब 60 लाख से अधिक मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई.

मिली जानकारी के मुताबीक मसूरी के अधिकांश बूथों पर भीड़ नहीं है.वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से मतदाता परेशान हो रहे हैं.

उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत

अल्मोड़ा- 38.43%

गढ़वाल- 42.12%

हरिद्वार- 49.62%

नैनीताल-उधमसिंह नगर- 49.94%

टिहरी गढ़वाल- 44.05%

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…