इस बार हज में हाजियों के पास रहेगा इमरजेंसी बटन

0
17

द लीडर हिंदी : हज 2024 के मुक़द्दस सफ़र के आग़ाज़ में अब कुछ दिन बचे हैं. भारत समेत दुनियाभर के हजयात्री तैयारी में लगे हैं. उससे पहले द लीडर हिंदी ने सेंट्रल हज कमेटी के ज़रिये होने वाली तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए मुंबई में सेंट्रल हज कमेटी के मुख्यालय का रुख़ किया. उन तमाम सवालों को लेकर जो पहले हज कर चुके हाजी और अब सफ़र की तैयारी कर रहे जैसे फ़्लाइट कब से शुरू होंगी.

मदीना मुनव्वरा और मक्का मुअज़्ज़मा में रिहाईश के इंतज़ाम कैसे होंगे, हमने सीईओ लियाक़त अली से बातचीत की. सभी सवालों के जवाब और साथ में हजयाित्रयों के काम आने वाली अहम जानकारी भी मिली. ऐसे एप का पता लगा. जिसका इमरजेंसी बटन दबाने पर भीड़ में गुम हो जाने वाले हाजी की लोकेशन ट्रेस हो जाएगी. यानी इस बार हाजी गुम होने का डर भूलकर तमाम अरकान अच्छी तरह से अदा कर पाएंगे.

इस एप में और भी बहुत कुछ है.आपको बतादें नौ मई से हजयात्रा के लिए फ्लाइट का सिलसिला शुरू होगा.जानकारी के मुताबीक इस बार सऊदी एयरलाइंस से ज़्यादातर हजयात्री भेजे जाएंगे.ये भी खबर मिली है कि मदीना मुनव्वरा में 200 मीटर दायरे में रिहाईश का इंतज़ाम किया गया है.इसके साथ ही मिना, मुज़दलफ़ा और अरफ़ात में डी के बजाय सी कैटेगरी होगी.बता दें हज के दौरान काफी भीड़ होती है.

हज के दौरान हाजी रास्ता भटक जाते है. यानि गुम हो जाते है. जिसके चलते अब हाजियों के लिये खास इमरजेंसी बटन का इतंजाम किया गया है. भीड़ में गुम होने पर इस बटन दबाने से आपकी लोकेशन ट्रेस हो जाएगी. हाजियों को साथ खैरीयत से ढूढ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/shooters-who-opened-fire-outside-salman-khans-galaxy-apartment-arrested/