‘आपने जो किया है बाबा रामदेव जी. क्या हम आपको माफी दे दें…कोर्ट ने फिर सुना दिया

0
7

द लीडर हिंदी : योग गुरु रामदेव को एलोपैथी के खिलाफ पतंजलि के विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को भी राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को माफ करने से इनकार कर दिया और उन्हें एक बार फिर 23 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया. रामदेव अपने सहयोगी बालकृष्ण के साथ सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे.बता दें पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. कोर्ट में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पेश हुए. बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी.

इस मामले में जस्टिस हिमा कोहली और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच सुनवाई कर रही है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव के साथ-साथ सरकार को भी जमकर फटकार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव के माफीनामा को भी स्वीकार करने से मना कर दिया और कार्रवाई करने की बात कही थी. अदालत ने इस मामले में अगली तारीख दे दी है. अब सुनवाई 23 अप्रैल को होगी.

जानकारी के मुताबीक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने के बाद बाबा रामदेव के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा- हम बिना शर्त माफी मांगते हैं. अदालत ने कहा कि ये उन्हें (बाबा रामदेव) को संबोधित करना चाहते हैं. जस्टिस हिमा कोहली ने कहा, ‘आपने बहुत कुछ किया है योग के लिए.आपके लिए गरिमा है.

कार्यवाही शुरू होने के बाद बाबा रामदेव की तरफ से सीनियर वकील विपिन सांघी और बलबीर सिंह भी अदालत में उपस्थित हुए. जस्टिस हिमा कोहली ने कहा, हमने आपके बयान पढ़ा हैं. आप क्या कहना चाहेंगे? इसके जवाब में आरोपी ने बिना शर्त माफी मांगने की बात दोहराई.

‘आपने जो किया है बाबा रामदेव जी…..
दरअसल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे योग गुरु रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी. मगर कोर्ट ने उन्हें माफ करने से इनकार कर दिया. बाबा रामदेव से जस्टिस हिमा कोहली ने कहा कि ‘आपने जो किया है बाबा रामदेव जी. क्या हम आपको माफी दे दें? आपको पता है कि आपने क्या किया?’ इस पर रामदेव ने कहा कि हमसे जो भूल हुई है. उसके लिए हमने माफीनामा दाखिल किया है. अभी भी हम माफी मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/shooters-who-opened-fire-outside-salman-khans-galaxy-apartment-arrested/