UAE में हो सकता है T-20 World Cup, BCCI सचिव जय शाह ने आयोजन को लेकर कही ये बात

0
268

द लीडर : भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और दुख भरी खबर है. कोरोना महामारी के चलते पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 रद हो गई थी, जिसे जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराए जाने की उम्मीद है.

अब कोरोना संक्रमण के खतरे और डेल्टा प्लस वैरियंट के केस बढ़ने के चलते ICC T-20 वर्ल्ड कप भी यूएई में कराया जा सकता है. बता दें कि T-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत को करनी है, लेकिन कोविड-19 संक्रमण के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसे लेकर संशय में है.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह का कहना है कि “कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते यूएई में T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कराया जा सकता है. हम लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं.

T-20 वर्ल्ड कप के भारत में आयोजन के बजाय खिलाड़ियों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारे लिए सबसे जरूरी है. इस बारे में बोर्ड जल्द ही कोई फैसला ले लेगा.

आईपीएल में संक्रमित हो गए थे खिलाड़ी

भारत में कोरोना की दूसरी लहर जिस समय अपने चरम पर थी, उस दौरान आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन चल रहा था. जिसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर के नामी खिलाड़ी भी भारत पहुंचे थे. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए आयोजन से कई दिन पहले ही होटल में ठहरा दिया था. जहां उन्हें बायो बबल तकनीकी में रखा गया था.

इसके बावजूद 7 खिलाड़ी और दो स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को रद करने का फैसला किया था. अब आईपीएल के बचे हुए मैचों को यूएई में पूरा किया जाएगा.

तीन विदेशी खिलाड़ियों ने छोड़ा था आईपीएल

भारत में कोरोना का प्रकोप बढ़ने पर आस्ट्रेलिया के तीन विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के सीजन को बीच में ही छोड़ वापस अपने देश चले गए थे. इसके अलावा कुछ स्थानीय खिलाड़ियों ने भी आईपीएल से दूरी बना ली थी. इसलिए T-20 वर्ल्ड कप के भारत में आयोजित होने पर विदेशी खिलाड़ी के शामिल होने को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही है.

यूएई में हुआ था आईपीएल का पिछला सीजन

साल 2020 में जब कोरोना ने भारत में दस्तक दी और पूरे देश में लॉक डाउन लगाना पड़ा था तो इसके बाद आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में कराया गया था. जिसका भारत में बैठे क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऑनलाइन टेलीकास्ट किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here