हादसों का शनिवार, राजधानी दिल्ली में पंडाल के बाद पटरी से उतरे मालगाड़ी के कई डिब्बे

0
46

द लीडर हिंदी : देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. एक मालगाड़ी इस हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे गए.जखीरा फ्लाईओवर के पास यह हादसा हुआ है. बता दें नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए.

हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव के कार्य शुरू कर दिए है. मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे. हादसे में अभी किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना सुबह 11.52 मिनट की बताई जा रही है. दिल्ली के लिये शनिवार हादसों भर रहा दिन रहा. क्योकि इससे पहले सुबह करीब 11.21 बजे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर-2 पर पंडाल गिरने की खबर आई.

अब रेल हादसे की खबर से अफरातफरी मची हुई है.हालांकि इन दोनों हादसों में किसी तरह किसी की जान का नुकसान की खबर नहीं है.वही रेलवे ने बताया कि मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे. यह हादसा पटेल नगर-दयाबस्ती खंड के बीच में हुआ है. ट्रेन मुंबई से चंडीगढ़ जा रही थी.वही दिल्ली जखीरा में शनिवार सुबह इस हादसे से हड़कंप मच गया.

बतादें आए दिन रेल हादसों की खबर आती रहती है. इससे पहले पिछले साल 6 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन ट्रेनों की आवाजाही काफी समय के लिए बाधित रही थी. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. इसके साथ ही कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया था.

हादसे को लेकर एक जांच समिति भी गठित की गई थी. वहीं इससे पहले दिल्ली से लगते गाजियाबाद में भी मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना सामने आई थी. सितंबर 2023 वही इससे पहले 27 जून 2023 में ईएमयू पटरी से उतर गई थी.