दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में बड़ा हादसा होने से टला, कार्यक्रम के दौरान गिरा पंडाल, कई लोग घायल

0
49

द लीडर हिंदी : राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अचानक पंडाल गिर गया. जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. पंडाल गिरने से करीब 10 से ज्यादा लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है.वही मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद रही. बता दें स्टेडियम के गेट नंबर-2 के पास लॉन में काम चल रहा है, वहां कंस्ट्रक्शन के दौरान एक हिस्सा गिर गया है. जिसके बाद ये हादसा हुआ. बचाव के लिए पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. घायलों को उपचार के लिए एम्स ले जाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबीक डीसीपी साउथ ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर-2 पर शादी की तैयारी के लिए बना पंडाल गिरा है. करीब 10-12 लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्हें निकालकर इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया.

फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बचाव के लिए पुलिस, अग्निशमन और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है. सुबह करीब 11.21 बजे हादसे की खबर पुलिस और अन्य टीम को दी गई. जिसके बाद आनन-फानन बचाव के लिए पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. अभी तक वहां काम कर रहे सात श्रमिकों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है.

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंडाल गिरने की घटना के घायलों को पास स्थित सफदरजंग अस्पताल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है.अच्छी बात ये रही के किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई.

घटनास्थल पर दमकलकर्मियों, दिल्ली पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बचाव कार्य जारी है. इस घटना में अभी पंडाल के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका है. बता दें कि दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम राजधानी के लुटियन जोन के अति व्यस्ततम इलाके में है. यह दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज और लोकप्रिय साईं मंदिर है. दिल्ली का वीआईपी खान मार्केट भी इसके पास ही है.