वूमेंस प्रीमियर लीग 2024, 22 साल की बैटर ने मचाया धमाल

0
43

द लीडर हिंदी : वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे एडिशन से पहले दिल्ली की 22 साल की बैटर ने धमाल मचा दिया. बैटर ने महिला टेस्ट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा. बता दें बैटर ने 27 चौकों से सजी रिकॉर्डतोड़ पारी खेली.डबल सेंचुरी जड़कर बैटर ने स्टेडियम में हाहाकार मचा दिया.

ऑस्ट्रेलिया की युवा बैटर अनाबेल सदरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच की पहली पारी में 256 गेंदों पर 27 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 210 रन की पारी खेली. अनाबेल के दोहरे शतक और कप्तान व विकेटकीपर एलीसा हीली के 99 रन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 575 रन पर घोषित की. अनाबेल महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया की 5वीं बैटर बन गई हैं.

बता दें सदरलैंड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं.बतादें अनाबेल सदरलैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पेरी, कारेन रोल्टन, मिकेले गोस्ज्को और जोआने ब्रॉडबेंट टेस्ट में डबल सेंचुरी जमा चुकी हैं.

एलिस पेरी के नाम नाबाद 213 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था वहीं रोल्टन नाबाद 209 रन बना चुकी हैं. रोल्टन ने यह पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जबकि मिकेले और जोआने के नाम क्रमश: 204 और 200 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड है.