अखिलेश यादव का IMC को पैगाम-साथ मिलकर लड़ें, मौलाना तौकीर ने अमीक के सामने ये रखीं शर्तें-शिकवे

0
770
Akhilesh Yadav Maulana Taukeer
आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खांख, बीच में सपा प्रवक्ता अमीक जमई और सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी.

द लीडर : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने छोटे दलों को साथ लेकर, चुनाव लड़ने की रणनीति के बीच, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) को भी दावत दी है. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामई रविवार को बरेली पहुंचे. दरगाह आला हजरत (Dargah Ala Hazrat) पर हाजिरी लगाई. और आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां (Maulana Taukeer Raza Khan) से मुलाकात की. अमीक ने मौलाना से आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में आइएमसी का सहयोग मांगा है. (Akhilesh Yadav Maulana Taukeer )

हालांकि मौलाना तौकीर रजा खां ने सपा के साथ आने को लेकर कुछ शर्तें रखी हैं. वह ये आश्वासन चाहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने पर क्या पार्टी मुस्लिम समाज के साथ इंसाफ करेगी. (Akhilesh Yadav Maulana Taukeer )

मौलाना के अखिलेश यादव की पिछली सरकार से कुछ शिकवे भी हैं. जिसमें उन्होंने डीएसपी जियाउल हक को न्याय न मिलने, मुजफ्फरनगर दंगा और मुस्लिम युवाओं को प्रताड़ित किए जाने के मुद़्दों को बेहद तल्खी के साथ उठाया है.


इसे भी पढ़ें -दानिश सिद्​दीकी एक बहादुर पत्रकार, जो इंसानों का इंसानों पर जुल्म दिखाते हुए फना हो गया


 

मौलाना ने दंगा आयोग बनाए जाने की शर्त भी रखी है. द लीडर से बात करते हुए मौलाना ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर ईमानदारी के साथ समाजवादी पार्टी गौर करती है. तो हम उनके प्रस्ताव पर विचार करेंगे. (Akhilesh Yadav Maulana Taukeer )

क्योंकि राज्य से भाजपा की विदाई जरूरी है. उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार पर मनहूस होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये केवल मुसलमानों की नहीं बल्कि हिंदू समाज की भी जिम्मेदारी है कि वे सत्ता परिवर्तन के लिए आगे आएं.

सपा के प्रवक्ता अमीक जामई ने कहा कि बरेली आने का मेरा मकसद दरगाह पर हाजिरी का है. यहां सबके दुआएं कुबूल होती हैं. हम यही दुआ लेकर आए हैं कि 2022 में अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बनें.

मौलाना तौकीर रजा खां से मुलाकात को लेकर अमीक ने कहा कि वह पहले भी सपा के साथ रहे हैं. सपा की ये कोशिश है कि सभी क्षेत्रीय पार्टियों को लेकर चले. (Akhilesh Yadav Maulana Taukeer )


इसे भी पढ़ें-देश में RSS-BJP की दो समानांतर सरकारें, संघ समाज बांटता-सत्ता का दुरुपयोग करती BJP ‘-अखिलेश यादव


 

भाजपा और आरएसएस को धराशाही करेें. रही बात अधिकारों की तो हम चाहेंगे कि मौलाना साहब मन बनाएं. जल्द ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उनकी मुलाकात मुकर्रर कराएंगे.

और दोनों पार्टियों के अध्यक्ष आपस में बैठकर बात कर लेंगे. उन्होंने कहा कि पैगाम मुहब्बत का है, भाईचारे का है. एक इल्तिजा है कि यहां से कोई खाली हाथ नहीं लौटा. (Akhilesh Yadav Maulana Taukeer )

अमीक ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सभी वर्गों को उनका हक दिया है. पिछड़ों की आबादी करीब 60 प्रतिशत है. उन्हें उनका हक मिले.

इसी तरह राज्य में मुसलमानों की जनसंख्या करीब 18 प्रतिशत है. सपा की पिछली सरकार में हमने छात्रवृत्ति समेत अन्य योजनाओं में लाभ देने का काम किया. भविष्य में भी जो शिक्षा और नौकरियों में पिछड़े हैं. उन्हें मौका देने का काम करने की कोशिश करेंगे.

मौलाना ने कहा कि सपा की पिछली सरकार में मुसलमानों ने दंगों का दर्द झेला. लेकिन दोबारा अखिलेश यादव की सरकार, तो फिर आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के लोग चुप नहीं बैठेंगे. बल्किद राज्य में फसादा का दौर शुरू होगा. (Akhilesh Yadav Maulana Taukeer )

जिसका निशाना मुस्लिम समाज बनेगा. इससे निपटने का सपा का क्या प्लान होगा? हम उसे जाना चाहते हैं. हम भी चाहते हैं कि अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री बनें.


इसे भी पढ़ें– महाराणा प्रताप की तरह प्रण लेने वाले भारतीय सेना के बिग्रेडियर उस्मान


 

मौलाना ने ये भी कहा कि जब सपा की सरकार बनेगी. तो क्या इस पुलिस को बदल दिया जाएगा. पुलिस और अफसर वही रहेंगे. लेकिन उनसे किस तरह काम लिया जाएगा. ये तस्वीर साफ होनी जरूरी है. (Akhilesh Yadav Maulana Taukeer )

मौलाना तौकीर के शिकवे और शर्तों के सूरतेहाल ये कोशिश बनती नजर आ रही है कि अगले चुनाव में दोनों पार्टियां एक मंच पर आएंगी. वो इसलिए क्योंकि मौजूदा कानून व्यवस्था, पुलिस को लेकर समाजवादी पार्टी पहले से ही नाखुश है. कानून व्यवस्था सपा की प्राथमिकता में रहेगी. जैसा अखिलेश यादव कह भी रहे हैं.

दूसरी बात आइएमसी की हिस्सेदारी की है, तो उस पर भी काफी हद तक सहमति बन जाएगी. ये संभावना भी बनी है कि जल्द ही आइएमसी प्रमुख और अखिलेश यादव की मुलाकात होगी. जिसकी जमीन अमीक जामई के दौरे ने तैयार कर दी है.

बैठक के दौरान सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, आइएमसी के महासचिव डॉ. नफीस खान, मुनीर इदरीसी, सपा नेता कलीमुद्​दीन आदि रहे. (Akhilesh Yadav Maulana Taukeer )

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here