#Hajj2021: ग्रैंड मस्जिद में हमले की आशंका, इमामों की सुरक्षा बढ़ी

0
335
president of haramain and security: twitter

कई धमकियों की सूचना मिलने के बाद मस्जिद अल हरम के इमामों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मई महीने में इमाम पर हमले की घटना और हज के दौरान हमले हाेने की आशंकाओं के बीच यह कदम उठाया गया है।

हाल के दिनों में मस्जिद अल हरम के इमामों को धमकियों की सूचनाएं मिलने के बाद इमाम को कई सुरक्षा गार्डों के साथ मजिस्द एरिया में चहलकदमी करते एक वीडियो में दिखाया गया है, यह वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया गया है।

security of grand mosque: internet

सऊदी मीडिया के मुताबिक, हज यात्रा के दौरान ग्रैंड मस्जिद में हमले होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। यही वजह है कि सऊदी अरब सरकार सिर्फ कोरोना वायरस महामारी ही नहीं, बल्कि हमलों से बचाव के लिए कड़े एहतियाती बंदोबस्त करने में काफी समय से जुटी है।

महिला मिलिट्री से लेकर हर मामले में सख्त गाइडलाइन लागू की जा रही है। सरकार का मानना है कि हमलावर हज यात्रियों में दहशत फैलाकर इस्लाम को कमजोर करना चाहते हैं, जो किसी सूरत में होने नहीं दिया जाएगा। इसी वजह से काबा समेत सभी प्रमुख धर्मस्थलों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। काबा का किस्वा मिसाइल तक की क्षमता के हमलों को रोकने के लिए तैयार किया गया है।

इसी साल मई में हजयात्रियों द्वारा पहना जाने वाला पारंपरिक सफेद कपड़ा एहराम पहने एक हथियारबंद शख्स ने ग्रैंड मस्जिद में एक इमाम पर हमला करने की कोशिश की, जब वह जुमा का खुतबा यानी उपदेश दे रहे थे। गनीमत रही कि एक सुरक्षा गार्ड ने फुर्ती से हमलावर को दबोच लिया। अरबी खबरों के अनुसार, पुलिस ने खुलासा किया कि हमलावर खुद को इमाम मेहदी होने का दावा करता है।

इससे पहले भी ग्रैंड मस्जिद में कई हमले हुए हैं, जिनमें से कुछ में इमामों को निशाना बनाया गया। बहरहाल, सऊदी प्रशासन ने हज सुरक्षा योजना को लागू कर दिया है, जिससे जरिए उल्लंघन करने वालों या हमलावरों से निपटा जाएगा।


यह भी पढ़ें: काबा और ब्लैक स्टोन छूने पर पाबंदी


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here