नागालैंड फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों ने मुआवजा लेने से किया इनकार : रखी यह शर्तें

0
279

द लीडर | नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग में सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में 14 लोग मारे गए। परिवारों ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि हम तब तक किसी भी सरकारी मुआवजे को लेने से इनकार करते हैं, जब तक की गोलीबारी में शामिल लोगों को कटघरे में खड़ा नहीं किया जाता।


यह भी पढ़े –वैक्सीन की बर्बादी : रायबरेली में कूड़ेदान में मिली कोविड शील्ड वैक्सीन की सैकड़ों शीशियां


ओटिंग ग्राम परिषद् ने एक बयान देते हुए कहा कि जब स्थानीय लोग मृतकों के अंतिम संस्कार एवं अन्य कार्यों में व्यस्त थे। तब राज्य मंत्री पी. पेवांग कोन्याक एवं जिला उपायुक्त 18.30 लाख की राशि लेकर आए थे। पहले तो लोगों ने इसे मंत्री के प्यार,सहानुभूति एंव उपहार का प्रतीक माना, लेकिन बादमें पता चला कि यह राज्य मंत्री द्वारा मृतकों एवं घायलों के परिवार को दिए जाने वाले मुआवजे की पहली किस्त थी।

इस बयान को रविवार को जारी किया गया, जिस पर ग्राम परिषद के अध्यक्ष लोंगवांग कोन्याक, अंग (राजा) तहवांग, उप अंग चिंगवांग और मोंगनेई और न्यानेई के गांव बुराह (गांव के मुखिया) के हस्ताक्षर थे। पुलिस के अनुसार, जिले में चार से पांच दिसंबर के दौरान एक असफल उग्रवाद विरोधी अभियान और जवाबी हिंसा में कम से कम 14 नागरिक की मौत हो गई और एक सैनिक की जान चली गई थी।


यह भी पढ़े –आओ मुझ पर कॉमेडी करो – कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here