आओ मुझ पर कॉमेडी करो – कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

0
321

द लीडर | हास्य कलाकार कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूकी को अपने बेंगलुरू में किये जाने वाले कार्यक्रमों को अनुमति न मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इन दोनों कलाकारों को अपने हास्य कार्यक्रम भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित करने के लिए सोमवार को न्योता भेजा है.

दिग्विजय ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में कार्यक्रम आयोजित करता हूँ. सारी जिम्मेदारी मेरी होगी. शर्त एक होगी, हास्य का विषय केवल दिग्विजय सिंह होगा.”

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए. आओ डरो मत. अपनी सुविधानुसार तारीख एवं समय दो. तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं.”


यह भी पढ़े –काशीपुर : आंदोलन खत्म कर घर लौटे किसानों का जोरदार स्वागत, शहीद किसानों को दी गई श्रद्धांजलि


2 महीने में मुनव्वर के 12वां शो कैंसिल

बेंगलुरु पुलिस ने स्टैंडअप कॉमिडी शो को आयोजित करने वाले लोगों को लेटर लिखकर मुनव्वर के शो को कैंसिल किए जाने की बात कही थी. यह मुनव्वर का पिछले 2 महीने में लगातार 12वां शो था, जो कैंसिल कर दिया गया. बता दें कि मुन्नवर इसी साल इंदौर में अपने एक विवादित शो के चलते जेल भी गए थे. तब उन पर कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था. यही कारण है कि उनके अब सभी शो कैंसिल कर दिए जा रहे हैं.

कामरा का शो भी हो गया है रद्द

वहीं, कुणाल कामरा का भी बेंगलुरु में होने वाला शो कैंसिल हो गया है, क्योंकि उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर शो होता है तो वेन्यू को बंद कर दिया जाएगा. उनका ये शो इसी महीने होने वाला था. कामरा ने शो रद्द होने की जानकारी देते हुए बताया था कि 45 लोगों के एक कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं ली गई थी और कार्यक्रम स्थल को बंद करने की धमकी मिली थी, इसलिए शो कैंसिल किया जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि मैं इन्हें कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जैसा दिखता हूं.


यह भी पढ़े –केंद्रीय मंत्री की बहन फरहत नकवी को वसीम रिजवी की बीवी बताए जाने पर हंगामा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here