केंद्रीय मंत्री की बहन फरहत नकवी को वसीम रिजवी की बीवी बताए जाने पर हंगामा, पटना टीवी पर FIR

0
1207
Farhat Naqvi Waseem Rizvi
मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी.

द लीडर : केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन और मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी को शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी, जो धर्म बदलकर अब जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी हो गए हैं-उनकी बीवी बताए जाने पर हंगामा खड़ा हो गया है. पटना टीवी यू-ट्यूब चैनल पर वसीम के साथ फरहत के फोटो लगाए गए हैं, जिसमें दोनों को मियां-बीवी यानी पति-पत्नी के तौर पर दिखाया गया है. फरहत नकवी की तहरीर पर बरेली पुलिस ने पटना टीवी यू-ट्यूब चैनल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Farhat Naqvi Waseem Rizvi)

इस घिनौनी हरकत पर फरहत नकवी ने पटना टीवी के खिलाफ बरेली एसएसपी को शिकायत दी है. और कठोर कार्रवाई की मांग की है. फरहत ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की साजिश है.

फरहत नकवी सोशल एक्टिविस्ट हैं. वह तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई से चर्चा में आई थीं. साल 2019 में फरहत ने वसीम रिजवी के खिलाफ भी मोर्चा खोला था. तब, जब उन्हें ये खबर मिली थी कि वसीम ने अपनी बीवी को एक यतीमखाने में बंधक बना रखा है. 17 जून 2019 को फरहत नकवी लखनऊ स्थित वसीम के यतीमखाना पहुंची थीं. जहां उन पर हमला भी हुआ. और काफी विवाद मचा था. (Farhat Naqvi Waseem Rizvi)


इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने समझाया हिंदू और हिंदुत्व के बीच का फर्क-बोले ‘महात्मा गांधी हिंदू हैं और गोडसे हिंदुत्ववादी’


 

वसीम रिजवी और फरहत नकवी के बीच तभी से ठनी है. चूंकि वसीम रिजवी पैगंबर-ए-इस्लाम और कुरान के खिलाफ भी गलतयाबनी करते हैं. फरहत नकवी ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि, वसीम गुस्ताखे रसूल है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में उसके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं. वह आपराधिक प्रवृत्ति का है. जिससे उनका कोई ताल्लुक नहीं है. लिहाजा पटना टीवी और इस मामले में शामिल अन्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

फरहत नकवी के मुताबिक पटना टीवी के करीब 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इसे लाखों लोग देख रहे हैं. जिस तरह से उनकी तस्वीरों को वसीम के साथ लगाकर दिखाया गया है. उससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. (Farhat Naqvi Waseem Rizvi)

फरहत नकवी यूपी के बरेली में रहती हैं. जहां मेरा हक फाउंडेशन चलाती हैं. तलाक पीड़ित या घरेलू हिंसा का शिकार महिलाओं के हक के लिए आवाज उठाती हैं.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here