दबंगों को नहीं कानून का डर : महोबा में मामूली विवाद के चलते छात्र की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या

0
345

द लीडर। उत्तर प्रदेश में जब योगी सरकार सत्ता में आई तभी सीएम योगी ने अपराधियों और बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा कि, अब उनकी खैर नहीं है। लेकिन यहां बदमाशों में किसी का भी डर नहीं देखने को मिल रहा है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के महोबा में मामूली विवाद के चलते एक दबंग ने 11वीं में पढ़ने वाले छात्र की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। इस हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं हत्यारोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई।


यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री की बहन फरहत नकवी को वसीम रिजवी की बीवी बताए जाने पर हंगामा, पटना टीवी पर FIR


 

दबंग ने 11वीं के छात्र की हत्या की

बता दें कि, 11वीं के छात्र की निर्मम हत्या का यह मामला अजनर थाना क्षेत्र के महुआबांध गांव की है, बताया जाता है कि, गांव में रहने वाले ठाकुरदास का 17 वर्षीय पुत्र महेश का पड़ोस में ही रहने वाले कमलेश से किसी बात को लेकर कहासुनी और विवाद हो गया। दोनों के विवाद को वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर समाप्त करवा दिया। लेकिन किसी को क्या पता था कि, मामूली कहासुनी का विवाद खूनी खेल में तब्दील हो जाएगा।

छात्र की मौत से परिवार में मचा कोहराम

मृतक किशोर के परिजन बताते हैं कि, देर शाम अचानक आरोपी कमलेश अहिरवार महेश के पास पहुंचा और इससे पहले कोई कुछ समझ पाता उसके ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह खून में लथपथ जमीन में तड़पने लगा, इसी दौरान वहां पहुंचे मृतक के चाचा राकेश ने उसे तड़पता देख तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं हालत नाजुक होने पर महोबा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं 17 साल के छात्र की मौत होने से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस आरोपी का तलाश में जुट गई है।


यह भी पढ़ें:  लखीमपुर : गृह-राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों पर हमले की रची थी साजिश-SIT जांच में खुलासा


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here