पीएम मोदी के न्योते पर रमजान में भारत आएंगे इजराइल के प्रधानमंत्री

0
579

इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अप्रैल यानी रमजान के महीने में भारत की यात्रा पर आएंगे। इजरायल के पीएमओ ने कहा, दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्ते स्थापित हुए 30 साल पूरे हो रहे हैं, इसलिए यह यात्रा और भी मायने रखती है। (Prime Minister Of Israel)

बेनेट के कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अप्रैल की शुरुआत में भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा करेंगे।”

बाद में यह बताया गया कि यात्रा 2 अप्रैल को होगी।

बयान में कहा गया, “यह यात्रा देशों और शीर्ष नेताओं के बीच रिश्तों को मजबूत करने के साथ ही इजरायल और भारत के बीच संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ को चिह्नित करेगी।” (Prime Minister Of Israel)

यह भी पढ़ें: कैसे 2500 साल में बना यहूदी देश इस्राइल, जिसने फिलिस्तीन निगल लिया

प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में इज़राइल का दौरा किया था और उनके इज़राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने इसके एक साल बाद हाई-प्रोफाइल भारत की यात्रा की। 2003 के बाद, नेतन्याहू की भारत की यात्रा इजरायली नेता द्वारा की गई पहली यात्रा थी।

हालांकि, भारत ऐतिहासिक रूप से फिलिस्तीनियों का मुखर समर्थक रहा है। लेकिन बीते कुछ बरसों से भारत के इजरायल से रिश्ते काफी अच्छे हुए हैं और भारत ने इजरायल के रक्षा उद्योग से सैन्य हार्डवेयर की बड़ी खरीद की है।

जरूर पढ़ें: फिलिस्तीनी इस तरह करते हैं इस्राइली शासकों से मुकाबला

पिछले साल नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर एक छोटा बम विस्फोट हुआ, जब द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की वर्षगांठ को चिह्नित किया था। उस वक्त दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर भी इस मामले में उंगलियां उठी थीं, लेकिन यह महज अफवाह ही थी। (Prime Minister Of Israel)


यह भी पढ़ें: तुर्की पहुंचे इजरायली राष्ट्रपति, एर्दोगन बोले- खुशामदीद


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)