पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के बड़े भाई नवाब पर्रू मियां ने दुनिया को कहा-अलविदा

0
650

द लीडर. पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के बड़े भाई एवं पूर्व मंत्री काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के मामू नवाब अलाउद्दीन अहमद खां उर्फ पर्रु मियां का इंतकाल हो गया। उनके निधन से रामपुर के शाही परिवार में गम का माहौल है। उन्हें गुरुवार को लोहारू में दफ़न किया गया। इस दौान रामपुर से काफी संख्या में लोग लोहारू पहुंचे।


Rampur : MP आजम खान की जमानत पर सुनवाई टली, हाईकोर्ट ने मुकर्रर की 9 नवंबर की तारीख


पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि नवाब अलाउद्दीन अहमद खां कुछ समय से बीमार थे। उनकी उम्र 84 साल थी। वह लोहारू के अंतिम शासक व पंजाब-हिमाचल के राज्यपाल रहे नवाब अमीन उद्दीन अहमद खां के बेटे थे। मरहूम पर्रु मियां राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नवाब एमाद उद्दीन अहमद खां उर्फ दुर्रु मियां और रामपुर की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के भाई थे।

लोहारू की बात करें तो वह नाइन गन सेल्यूट स्टेट थी। पूर्व राष्ट्रपति फ़ख़्रउद्दीन अली अहमद, शायर मिर्ज़ा गालिब, दाग़ देहलवी, जमील उद्दीन आली व पटौदी के शासक नवाब इब्राहीम अली खां का संबंध भी बेगम नूरबानो के खानदान से है। पर्रु मियां के इंतकाल से गमज़दा बेगम नूरबानो, नवेद मियां और हमजा मियां लोहारू पहुंच गए। उनका आख़री रसूमात में हिस्सा लेने के बाद कुच दिन वहीं रुकेंगे


Rampur : आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति सुल्तान मुहम्मद खान का इंतकाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here