दिल्ली में ऑक्सीजन संकट के बीच राहत की खबर, मैक्स हॉस्पिटल को मिली सप्लाई

0
240

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना महामारी के चलते हालात गंभीर रूप से बिगड़ रहे हैं. कोरोना मरीज़ों की तेज़ी से बढ़ती संख्या के चलते कई अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है. दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन की काफी किल्लत हो रही है. मैक्स ने शुक्रवार को ऑक्सीजन की आपातकालीन आपूर्ति के लिए ट्विटर पर एक अपील पोस्ट की, जिसके बाद अब मैक्स हॉस्पिटल को ऑक्सीजन की आपातकालीन आपूर्ति मिली है, जो 2 घंटे तक चलेगी.

मैक्स हॉस्पिटल ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, हमें मैक्स साकेत और मैक्स स्मार्ट पर आपातकालीन आपूर्ति प्राप्त हुई है, जो 2 घंटे तक चलेगी. हम अभी भी अधिक आपूर्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

ता दें कि मैक्स हॉस्पिटल ने इससे पहले एक बयान जारी कर कहा था, “हमें यह बताते हुए खेद है कि जब तक कि ऑक्सीजन की आपूर्ति स्थिर नहीं हो जाती तब तक हम दिल्ली एनसीआर में हमारे सभी अस्पतालों में किसी भी नए मरीज को लेने पर रोक लगा रहे हैं.”

दिल्ली में संक्रमण की स्थिति

दिल्ली के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 26,169 नए मामले सामने आए. जबकि 306 मरीजों की मौत हो गई. शहर में अब तक कुल 9,56,348 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 13,193 तक पहुंच गई है.

दिल्ली में संक्रमण की दर 36.24 फीसदी रही जोकि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यासदा है. दिल्ली में पिछले 10 दिनों में इस वायरस के चलते 1,750 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में बुधवार को 24,638, मंगलवार को 28,395 जबकि सोमवार को 23,686 नए मामले सामने आए थे.

COVID-19 मामलों में उछाल के बीच दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है. मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी से शहर के अस्पताल चरमरा रहे हैं.

कल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा से दिल्ली तक ऑक्सीजन ट्रकों के परिवहन की सुविधा के लिए अपने हरियाणा के समकक्ष मनोहर लाल खट्टर से मदद मांगी, जिसके बाद हरियाणा ने राष्ट्रीय राजधानी को आवंटित 140 मैट्रिक टन (एमटी) ऑक्सीजन आवंटित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here