जानिए क्यों उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

0
292

द लीडर हिंदी, देहरादून। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है. लेकिन इस बीच राजनीतिक उछल पुथल जारी है. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि, बेबी रानी मौर्य यूपी की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं. यानि की बेबी रानी मौर्य इस बार यूपी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं.


यह भी पढ़ें: तालिबान से जुड़े बयान के बाद मचे बवाल के बीच नसीरुद्दीन शाह और जावेद अख्तर के बचाव में आए जानी मानी हस्तियां संग 150 लोग


 

यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं बेबी रानी मौर्य

बता दें कि, बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर तीन साल पूरे कर चुकी हैं. वहीं अगले साल यानि 2022 में यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे देने के बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि, वह यूपी में अपनी चुनावी किस्मत आजमाएंगी. और उत्तर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी.

आगरा की मेयर रह चुकी हैं बेबी रानी मौर्य

बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड के राज्यपाल की कमान संभालने वाली दूसरी महिला हैं। इससे पहले मारग्रेट अल्वा उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल रह चुकी हैं। बेनी रानी मौर्य का यूपी से गहरा नाता रहा है। वह 1995 से 2000 तक आगरा की पहली महिला मेयर रह चुकी हैं। इसके अलावा वह 2002 में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रहीं।


यह भी पढ़ें:  बिजनेस क्लास में चींटियों का झुंड मिलने से Air India की दिल्ली-लंदन फ्लाइट ने 3 घंटे की देरी के बाद भरी उड़ान…


 

दो दिन पहले अमित शाह से की थी मुलाकात

दो दिन पहले बेबी रानी मौर्य ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी. बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर रह चुकी हैं. उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर वो तीन साल पूरे कर चुकी हैं. बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्यपाल के सचिव बीके संत ने इसकी पुष्टि की है.

बीजेपी ने किया यूपी-उत्तराखंड के प्रभारियों का ऐलान

बता दें कि, पांच राज्यों से चुनावी बिगुल की आवाज सुनाई दे रही है, इसी बीच बीजेपी ने सभी राज्यों के प्रभारियों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. जबकि अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय और अर्जुन राम मेघवाल यूपी में बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी होंगे. वहीं उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. सह प्रभारी के रूप में लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी, व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह होंगे. इसके अलावा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मणिपुर में बीजेपी के चुनाव प्रभारी होंगे. जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पंजाब के प्रभारी होंगे जबकि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को गोवा में बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है.


यह भी पढ़ें:  किसान महापंचायत के चलते आज करनाल समेत इन पांच ज़िलों में इंटरनेट रहेगा बंद, धारा 144 लागू


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here