BJP ने पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्‍त किए प्रभारी, देखें लिस्ट

0
297

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | साल 2022 में पांच राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनावों के लिए BJP ने कमर कस ली है. पार्टी ने पांच राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है.

कहां किसने संभाली कमान 

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है जबकि सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे. वहीं उतराखंड की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को दी गई है. उनके साथ लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह को सह-प्रभारी बनाया गया है.

पंजाब चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ-साथ हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा को प्रभारी नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गोवा जबकि केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को मणिपुर का प्रभार सौंपा गया है.


यह भी पढ़े –Coronavirus Third Wave : क्या नागपुर में आ गई तीसरी लहर, शहर में बढ़ाई गई पांबदियां


चार राज्यों में बीजेपी की सरकार

 गौरतलब है कि जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उनमें चार राज्यों में बीजेपी की सरकार है. जबकि, पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. बता दें, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर अगले साल मार्च-अप्रैल में चुनाव हो सकते हैं. इस राज्यों में सबसे अहम यूपी का चुनाव माना जा रहा है. योगी सरकार के लिए भी यह कठिन चुनौती से कम नहीं है.

इधर पंजाब में भी कांग्रेस के लिए राहें आसान नहीं है. पंजाब में कांग्रेस आंतरिक कलह से गुजर रही है. सीएम अमरिंदर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीत काफी मतभेद है. अगर यह मतभेद नहीं कम होगा तो इसका नुक्सान पार्टी को चुनावों में उठाना पड़ सकता है. बता दें, हाल ही में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बयानबाजी के लिए सिद्धू के सलाहकार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.


यह भी पढ़े –देश में 24 घंटे में मिले 37,875 नए कोरोना केस, 97.48 फीसदी हुआ रिकवरी रेट


हर राज्य की लिस्ट यहां देखें

उत्तरप्रदेश 

उत्तराखंड 

पंजाब 

मणिपुर 

गोवा 


यह भी पढ़े –देश में 24 घंटे में मिले 37,875 नए कोरोना केस, 97.48 फीसदी हुआ रिकवरी रेट


कब हैं 5 राज्यों में चुनाव?

गौैरतलब है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में साल 2022 में विधान सभा चुनाव होने हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अभी से ही कमर कस ली है.

चुनौतियों से भरा होगा विधानसभा चुनाव 

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को राज्‍य की योगी आदित्‍यनाथ के लिए कठिन चुनौती माना जा रहा, जिसे दूर करने की कोशिश में दिल्‍ली का शीर्ष नेतृत्‍व जुटा हुआ है. राज्‍य में सत्‍तारूढ़ बीजेपी को इन चुनावों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से कड़ा मुकाबला मिल सकता है.

पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 312 सीटें जीती थी, समाजवादी पार्टी दूसरे और बहुजन समाज पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी इस समय विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अलग-अलग सम्मेलन और यात्राएं कर रहे हैं, वहीं AIMIM प्रमुख अससुद्दीन ओवेसी भी ताल ठोक रहे हैं.


यह भी पढ़े –500 ट्रेन बंद करेंगे तो बुलेट ट्रेन चलाने की भी क्या जरूरत है?


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here