Coronavirus Third Wave : क्या नागपुर में आ गई तीसरी लहर, शहर में बढ़ाई गई पांबदियां

0
227

महाराष्ट्र, द लीडर हिंदी। जहां एक तरफ देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. वहीं नागपुर में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है. जिसको लेकर अब शहर में कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों का दौर लौटने लगा है. बता दें कि, केरल में इस समय अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे है. लेकिन नागपुर में तीसरी लहर की दस्तक ने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है.


यह भी पढ़ें: देश में 24 घंटे में मिले 37,875 नए कोरोना केस, 97.48 फीसदी हुआ रिकवरी रेट


 

रेस्टोरेंट और दुकान संचालन की समय सीमा घटाई

वहीं कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक को देखते हुए यहां रेस्टोरेंट और दुकान संचालन की समय सीमा घटाई गई है. इसके अलावा मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी कहा है कि, शहर में तीसरी लहर आ चुकी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, जल्द ही राज्य के अन्य हिस्सों में भी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. जिससे संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया जा सके. मेयर का कहना है कि, कोविड-19 की तीसरी लहर आ नहीं रही, आ गई. महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर मनाए जाने वाले गणेश चतुर्थी त्यौहार की शुरुआत 10 सितंबर से हो रही है.

त्यौहार के समय घर पर ही रहने की अपील

कोरोना की तीसरी लहर ज्यादा भयावह न हो. इसके लिए पेडनेकर ने सभी लोगों से त्यौहार के समय घर पर ही रहने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे- मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. खबर है कि, नागपुर में रेस्टोरेंट का समय रात 8 और दुकानें बंद करने का समय शाम 4 बजे कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन की तरफ से ये आदेश जारी किए गए. कैबिनेट मंत्री राउत ने सोमवार को कहा था कि, कोरोना वायरस की तीसरी लहर नागपुर पहुंच गई है. साथ ही उन्होंने जल्द ही पाबंदियों का ऐलान किए जाने की बात कही थी. उन्होंने शहर में लगातार दो दिनों से दहाई के अंक में मिल रहे संक्रमण के आंकड़ों का हवाला दिया था.


यह भी पढ़ें: बिजनेस क्लास में चींटियों का झुंड मिलने से Air India की दिल्ली-लंदन फ्लाइट ने 3 घंटे की देरी के बाद भरी उड़ान…


सीएम उद्धव ठाकरे ने भी दी थी चेतावनी

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को वर्चुअल कार्यक्रम में फैमिली डॉक्टर्स की एक सभा का उद्घाटन किया था. इस सभा का आयोजन संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए गठित राज्य की कोविड टास्क फोर्स की तरफ से किया गया था. इस मौके पर सीएम ठाकरे ने कहा था कि, कोविड की तीसरी लहर को ‘रोकना या आमंत्रित’ करना है यह लोगों पर है. उन्होंने गणेश उत्सव के दौरान लोगों से भीड़ नहीं लगाने की अपील की थी.

देश में कोरोना के नए मामले और मौत

बता दें कि, देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 37,875 नए कोरोना केस आए. वहीं इस दौरान 369 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 39,114 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि, 1608 एक्टिव केस कम हो गए. केरल राज्य में 25,772 नए मामले सामने आए और 189 और मरीजों की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में कोरोना से सबसे अधिक मौत केरल में हुई है. राज्य में 189 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. इसके बाद महाराष्ट्र में 86, कर्नाटक में 15, तमिलनाडु में 19, आंध्र प्रदेश में 10, असम में 9 यूपी में 2, हरियाणा में 1, पंजाब में 3, पश्चिम बंगाल में 7 लोगों की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें: किसान महापंचायत के चलते आज करनाल समेत इन पांच ज़िलों में इंटरनेट रहेगा बंद, धारा 144 लागू


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here