बिजनेस क्लास में चींटियों का झुंड मिलने से Air India की दिल्ली-लंदन फ्लाइट ने 3 घंटे की देरी के बाद भरी उड़ान…

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। 6 सितंबर यानि की सोमवार को एयर इंडिया की दिल्ली-लंदन उड़ान जैसे ही दो बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई हवाई) एयरपोर्ट से रवाना होने वाली थी, लेकिन उन फ्लाइट ने तीन घंटे के बाद उड़ान भरी. क्योंकि, फ्लाइट के बिजनेश क्लास में चींटियों का झुंड मिल गया था. जिस कारण फ्लाइट ने तीन घंटे की देरी के बाद उड़ान भरी. इतना ही नहीं उस फ्लाइट में भूटान के प्रिंस भी बैठे हुए थे. लेकिन चींटियों के झुंड मिलने से उन्हें तीन घंटे अधिक फ्लाइट के उड़ने का इंतजार करना पड़ा.


यह भी पढ़ें: किसान महापंचायत के चलते आज करनाल समेत इन पांच ज़िलों में इंटरनेट रहेगा बंद, धारा 144 लागू


 

बिजनेस क्लास में मिला चींटियों का झुंड

सूत्रों के अनुसार, एआई-111 उड़ान दिल्ली हवाईअड्डे से पूर्व निर्धारित समय दोपहर बाद दो बजे के बदले शाम में करीब 5 बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई. सूत्रों के मुताबिक, विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले बिजनेस क्लास में चींटियां मिलीं. उस विमान के स्थान पर दूसरे बोइंग 787-8 विमान को तैनात किया गया. हालांकि, एयर इंडिया ने इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए मीडिया के अनुरोध का जवाब नहीं दिया.

बता दें कि, एअर इंडिया ने बाद में ट्वीट किया, कि, यह चींटियों का झुंड नहीं था और निश्चित रूप से निरस्त उड़ान नहीं थी. हालांकि सूत्रों ने पुष्टि की है कि, लंदन के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले विमान की बिजनेस क्लास में बड़ी संख्या में चींटियां मिलीं.


यह भी पढ़ें:  भारत ने चुकता किया इंग्लैंड से हिसाब, 157 रन से जीतकर ओवल में लिया लीड्स की हार का बदला


 

फ्लाइट में सवार थे भूटान के राजकुमार

विमान में चीटियां आने से उड़ान में काफी देरी हुई. इस वजह से लोगों को फजीहत भी झेलनी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया के इस विमान में भूटान के राजकुमार भी सवार थे. इससे एयर इंडिया की फजीहत भी हुई. सरकारी एयरलाइंस इन चींटियों से तत्काल निपटने में एयरलाइन नाकाम रही.

जब फ्लाइट में उड़ता दिखा चमगादड़

बता दें कि, इसी तरह की एक घटना 27 मई को हुई थी, जब अमेरिका में नेवार्क रवाना हुई एयर इंडिया की उड़ान को वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा था. उस समय चालक दल के सदस्यों ने उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के अंदर एक चमगादड़ को उड़ते देखा था. पायलटों ने हवाई यातायात नियंत्रक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद विमान को वापस लौटाया गया. विमान के उतरने के बाद सभी लोगों को बाहर निकाला गया. विमान के अंदर कीटनाशक का छिड़काव किया गया, जिससे चमगादड़ मारा गया.


यह भी पढ़ें:  UP : नफरत की हवा के खिलाफ मुजफ्फरनगर से अल्लाहू अकबर और हर-हर महादेव की ताजगी भरी सदाएं


 

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…